/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/n2A0LZuAQMBSLE3vb8yy.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Nykaa, Adani Enterprises, SAIL, PFC, Shree Cement, Eicher Motors, ONGC, GR Infra, Bata, Bharat Forge, Biocon, Bosch, CESC, Indiabulls Housing, Ipca Lab, NBCC, NMDC, PI Industries, Siemens, SpiceJet, Torrent Power, FSN E-Commerce Ventures जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Adani Enterprises, ONGC
आज यानी 14 फरवरी को Adani Enterprises और ONGC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Grasim Industries, Aster DM Healthcare, Bata India, Bharat Forge, Biocon, Bosch, CESC, Indiabulls Housing Finance, Ipca Lab, NBCC, NMDC, PI Industries, PNC Infratech, Radico Khaitan, Siemens, और Torrent Power के भी नतीजे जारी होंगे.
Nykaa
Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 71% YoY घटकर 8.2 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 33.2% बढ़कर 1463 करोड़ रहा है. GMV ग्रोथ सालाना आधार पर 37% रही है. EBITDA सालाना बेसिस पर 13.3% बढ़कर 78.2 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 94 bps घटकर 5.34% रह गया.
SAIL
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 64% YoY घटकर 542 करोड़ रहा है; लोअर टॉपलाइन और ऑपरेटिंग इनकम घटने से मुनाफे पर असर हुआ. रेवेन्यू 0.8 फीसदी घटकर 25042 करोड़ रुपये रहा है. जबकि EBITDA 39% YoY घटकर 2078.5 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 517 bps घट गया है.
PFC
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 7.8% बढ़कर 3,860 करोड़ रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 7% घटकर 7218.7 करोड़ रुपये रहा. बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है.
Shree Cement
पीएन छंगानी ने Shree Cement के पूर्णकालिक निदेशक पद से इस्तीफा दिया है. प्रकाश नारायण छंगानी ने संगठन के बाहर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है, जो 13 फरवरी 2023 को बिजनेस आवर खत्म होने के बाद से प्रभावी है.