scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Nykaa, Adani Green, Dhanuka Agritech, Oil India के स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Nykaa, Adani Green, Dhanuka Agritech, Oil India के स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Nykaa, Adani Green Energy, BEML, Dhanuka Agritech, M&M, ABB India, Kotak Mahindra Bank, PB Fintech, Delhivery, Oil India, Glenmark Pharma, Ashoka Buildcon, Thermax, Lemon Tree Hotels, NALCO, BHEL, PFC, SAIL, Campus, Castrol India, Godrej Industries, GR Infra, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, HUDCO, ICRA, IFCI, IRB Infra, IRFC, MMTC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Nykaa

आज यानी 13 फरवरी को Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Zee Entertainment Enterprises, PFC, Shree Renuka Sugars, SAIL, Allcargo Logistics, Bajaj Healthcare, Campus Activewear, Castrol India, Godrej Industries, Greenply Industries, GR Infraprojects, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Hinduja Global Solutions, HUDCO, ICRA, IFCI, IRB Infrastructure Developers, IRFC, Linde India, MMTC के भी नतीजे आएंगे.

Adani Green Energy

Advertisment

मूडीज ने अडान ग्रीन एनर्जी का आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रीन एनर्जी सहित अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों की रेटिंग की पुष्टि की है. मूडीज ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के आउटलुक को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया है. जबकि 4 अन्य कंपनियों पर स्थिर आउटलुक बनाए रखा है.

Dhanuka Agritech

एग्रो-केमिकल कंपनी Dhanuka Agritech का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 46.07 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 42.52 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं धानुका एग्रीटेक का कुल रेवेन्‍यू तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 393.37 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 356.86 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का एबिटडा 55.02 करोड़ से घटकर 51.83 करोड़ रुपये रहा. धानुका एग्रीटेक के एमडी एमके धानुका ने कहा कि इंडस्ट्री में बाधाओं के बावजूद धानुका ने रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की है.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक की सोनाटा फाइनेंस को 537 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी है. बैंक ने 537 करोड़ रुपये में सोनाटा के 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी माइक्रो फाइनेंस संस्थान, सोनाटा फाइनेंस के मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर खरीद समझौते किए हैं(. अधिग्रहण FY24 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है.

Oil India

ऑयल इंडिया का तीसरी तिमाही का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 1.5 फीसदी बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये हो गया, जो अन्य आय में गिरावट से प्रभावित हुआ. रेवेन्‍यू 16 फीसदी बढ़कर 5,376 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन के मोर्चे पर, EBITDA 54.5% बढ़कर 2,855 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की.

Adani Green Energy Oil India Kotak Mahindra Bank Stocks In Focus