/financial-express-hindi/media/post_banners/hOz2GDXNSMYZIFISpryo.webp)
लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (Nykaa) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Nykaa: लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (Nykaa) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी. अग्रवाल, जुलाई, 2020 में नायका से जुड़े थे. वह उन प्रबंधकीय कर्मियों (KMP) में शामिल थे, जिन्होंने कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को संभाला था. इससे पहले वह अमेजन में कार्यरत थे.
फाल्गुनी नायर ने क्या कहा?
नायका ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, ‘‘FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के CFO अरविंद अग्रवाल डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप क्षेत्र में अन्य अवसरों को तलाशने के लिए 25 नवंबर, 2022 को कंपनी छोड़ रहे हैं.’’ एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की फाउंडर और चेयरपर्सन फाल्गुनी नायर ने कहा, ‘‘अरविंद ने नायका के एक लिस्टेड और प्रॉफिटेबल स्टार्टअप के रूप में उभरने में अहम भूमिका निभाई.’’ कंपनी ने कहा है कि वह नए CFO को नियुक्त करने की प्रक्रिया में है.
इस्तीफा देने के बाद अग्रवाल का बयान
अग्रवाल ने कहा, "नायका की अब तक की इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा. मेरी अब तक की सभी सीख और अनुभवों ने मुझे डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्ट-अप स्पेस में पर्सनल ग्रोथ के अवसरों का पीछा करने के लिए तैयार किया है. मैं नायका को शुभकामनाएं देता हूं और हमेशा नायका परिवार का हिस्सा रहूंगा."
(इनपुट-पीटीआई)