scorecardresearch

Nykaa की फाल्गुनी नायर अब Paytm के विजय शेखर शर्मा से 4 गुना ज्यादा अमीर, Forbes की लिस्ट में कौन है कहां

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर के पास पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से चार गुनी अधिक दौलत है.

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर के पास पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से चार गुनी अधिक दौलत है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nykaa founder Falguni Nayar 4 times richer than Paytm head Vijay Shekhar Sharma according to forbes real time billionaire list

फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला हैं. (Image- Reuters)

ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाली दिग्गज कंपनी नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की दौलत पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से चार गुनी अधिक हो गई है. फोर्ब्स की रीयल टाइम अरबपतियों की सूची में वह 490 करोड़ डॉलर (37.2 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 571वें स्थान पर हैं जबकि पेटीएम के सीईओ शर्मा की संपत्ति 100 करोड़ डॉलर (8350.16 करोड़ रुपये) आंकी गई है और वह सूची में 2420वें स्थान पर हैं.

Adani vs Ambani: दुनिया के टॉप 3 अमीरों से भी तेज अमीर हुए अडाणी; संपत्ति में उछाल के मामले में अंबानी छूटे पीछे, आठवें स्थान पर

Nykaa ने नायर को बनाया देश की दूसरी सबसे अमीर महिला

Advertisment

नायका की पिछले साल नवंबर 2021) में जब मार्केट में लिस्टिंग हुई थी तो नायर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गईं. दुनिया भर के अरबपतियों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई थीं. एक दिन पहले यानी 16 मार्च 2022 को हुरून की वैश्विक अमीरों की लिस्ट जारी हुई थी जिसमें नायर पहली बार शामिल हुई. फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलेनियर्स की सूची के मुताबिक वह सावित्री जिंदल के बाद भारत की सबसे अमीर महिला हैं. सावित्री जिंदल व परिवार 1760 करोड़ डॉलर (1.34 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की सूची में 94वें स्थान पर हैं. हालांकि नायर सेल्फ-मेड अमीर की सूची में वह देश की सबसे अमीर महिला हैं.

फाल्गुनी नायर बनीं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति, Nykaa की शानदार लिस्टिंग के दम पर पछाड़ा बॉयोकॉन की शॉ को

नायका की भारतीय मार्केट में हुई थी दमदार एंट्री

नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स देश में किसी महिला द्वारा शुरू की जाने वाली पहली यूनीकॉर्न (100 करोड़ डॉलर से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी) है जो मार्केट में लिस्ट हुई है. पिछले साल यह 10 नवंबर 2021 को 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुई थी जो 1125 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 78 फीसदी प्रीमियम पर था यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 876 रुपये का मुनाफा मिला. लिस्टिंग के बाद यह बीएसई पर 2574 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन अभी यह 1523.55 रुपये के भाव पर है यानी कि करीब 41 फीसदी डिस्काउंट पर है.

Paytm Nykaa Vijay Shekhar Sharma