/financial-express-hindi/media/post_banners/pkdQU6eBa35KZYe3L6lv.jpg)
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की ब्यूटी स्टार्टअप Nykaa के आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
Nykaa IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 28 अक्टूबर को खुलेगा. एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की इस ब्यूटी स्टार्टअप के आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 4.19 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री होगी. यह इश्यू 1 नवबंर 2021 तक खुला रहेगा. इसका कोई लिस्टेड पियर्स नहीं है. ग्रे मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को इसके शेयर 1125-1150 रुपये के टेंटेटिव प्राइस के मुकाबले 670 रुपये के 670 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गए हैं.
कर्मियों को 10 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेंगे शेयर्स
आईपीओ के तहत 2.5 लाख इक्विटी शेयरों को कर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अलावा कंपनी द्वारा बाजार नियामक सेबी में दाखिल किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक एंप्लाई रिजर्वेशन सिस्टम के तहत आवेदन करने वाले कर्मियों को ऑफर प्राइस में 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.
कंपनी से जुड़ी डिटेल्स
- पिछले तीन वित्त वर्षों में नेटवर्थ पर वेटेज एवरेज रिटर्न 2.82 फीसदी रहा.
- वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) 4046 करोड़ रुपये का था. कंपनी को ऑपरेशंस से
- पिछले वित्त वर्ष में 2441 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था और इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 6.61 फीसदी रहा.
- कोरोना महामारी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 38.10 फीसदी बढ़ा.
- FY21 में कंपना को 62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
- चालू वित्त वर्ष की बात करें को जून 2021 तिमाही में कंपनी का जीएमवी 1470 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशंस से इसे 8170 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ और इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 3.30 फीसदी रहा.
- 28 सितंबर 2021 को कंपनी ने डॉट एंड की वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली.
- 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके देश भर के 40 शहरों में तीन फॉर्मेट्स (Nykaa Luxe, Nykaa On-Trend and Nykaa Kiosks) में 80 स्टोर्स हैं जिसमें से 79 स्टोर ब्यूटी व पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स के हैं व एक स्टोर फैशन प्रॉडक्ट्स के है.