/financial-express-hindi/media/post_banners/OvFXZeYXXov9En3lHwhD.jpg)
Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर
ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी स्टार्ट-अप कंपनी Nykaa का आईपीओ दूसरे दिन 4.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह इश्यू 1 नवंबर को बंद हो जाएगा. निवेशकों ने इस प्राइमरी इश्यू के 12.77 इक्विटी शेयरों की तुलना में 2.64 करोड़ के शेयरों के लिए बिड लगाई. रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के लिए 6.32 गुना और कर्मचारियों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से की तुलना में 1.18 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी QIB ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के 4.72 गुना शेयर सब्सक्राइब किए. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 4.17 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया.
कंपनी 5,352 करोड़ की पूंजी जुटाएगी
कंपनी 5,352 करोड़ की पूंजी जुटाने प्राइमरी मार्केट में उतरी है. हालांकि Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd ने आईपीओ से पहले ही 174 एंकर निवेशकों से 2395 करोड़ रुपये जुटा चुकी थी. इसमें ब्लैकरॉक (Blackrock) फिडेलिटी ( Fidelity) जेपी मॉर्गन ( JP Morgan), एचडीएफसी ( HDFC) आईसीआईसीआई (ICICI) नोमुरा ( Nomura) और अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ने निवेश किया है. इससे पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 600 से 650 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे. पहले दिन रिटेल सब्सक्राइबर में इस आईपीओ का जबरदस्त क्रेज दिखा था. सबसे पहले उनके लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों ने 1.63 करोड़ शेयरों के लिए बिड किया था. यह उनके लिए आरक्षित हिस्से का 3.45 गुना से भी ज्यादा है.
Nykaa IPO पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों में दिखा जबरदस्त क्रेज
आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी
निवेशक आईपीओ के लिए 1085-1125 रुपये के बैंड में बिड में निवेश कर सकते हैं. एक नवंबर तक के लिए इन शेयरों के लिए बिडिंग की जा सकती है. रिटेल निवेशकों लिए इस आईपीओ का दस फीसदी हिस्सा आरक्षित है. आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि ओएफएस के जरिये 4,721 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी.