/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/p95RERXQTljAtwB2Y9gb.jpg)
Newly Listed: पिछले दिनों कुछ कंपनियों ने जोरशोर से बाजार में लिस्टिंग कराई, लेकिन रिटर्न देने के मामले में फेल रहीं.
Stocks to Buy on Heavy Discount: स्टॉक मार्केट में ऐसी कई लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनमें आगे ग्रोथ की मजबूत क्षमता है. ऐसी मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों को लेकर अक्सर निवेश की चर्चा होती है. एनालिस्ट भी इनमें से कई कंपनियों के शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं. लेकिन अगर इन्हीं कंपनियों के शेयर आपको आधे भाव या इससे भी ज्यादा डिस्काउंट पर मिल जाएं तो सोचिए आपके लिए यह कितनी बड़ी डील साबित हो सकती है. ऐसी कुछ कंपनियो के शेयर अपने ही इश्यू प्राइस से 40 से 90 फीसदी छूट पर मिल रहे हैं, जिनमें आगे मजबूत रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इन शेयरों की लिस्टिंग 1 से 2 साल के अंदर हुई थी और इनमें ज्यादातर न्यू एज स्टॉक हैं यानी नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियों के शेयर.
Adani Port में कमाई का मौका, 4 महीने के अंदर 88% मजबूत हुआ शेयर, आगे तोड़ सकता है हर रिकॉर्ड
कौन सा शेयर कितने डिस्काउंट पर
Nykaa: -89%
Paytm: -67%
EaseMyTrip: -75%
Delhivery: -30%
Fino Payment Bank: -64%
Cartrade Tech: -74%
Policybazaar: -38%
Nazara Tech: -42%
Star Health: -40%
AGS Transact: -65
Delhivery: -27%
इन शेयरों में क्यों आई गिरावट
इन कंपनियों के शेयरों की आईपीओ के दौरान जमकर चर्चा रही. इनमें से कई कंपनियां तब अपना आईपीओ लेकर आईं, जब मार्केट में बुल रन का जोश था. Swastika Investmart की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों इनके शेयरों में जो गिरावट आई है, उसकी एक वजह यह थी कि इनके आईपीओ का वैल्युएशन रेवेन्यू का 30 से 50 गुना ज्यादा था. स्टॉक की कीमतें अंडरलाइंग बिजनेस के फंडामेंटल्स को ट्रैक करती हैं, इसलिए इन कंपनियों को बाजार में एक रियल्टी चेक मिला है. लंबे समय ये मुनाफे की रिपोर्ट नहीं कर पाईं. शुरूआत में निवेशकों ने वैल्युएशन पर ध्यान न देने की गलतियां की हैं. लेकिन बाद में गलती पतार चलने पर उन्होंने इनसे दूरी बनाई. गिरावट के दौर में इनके बिजनेस मॉडल और फ्यूचर आउटलुक के बारे में भी क्लेरिटी नहीं थी. मसलन ये कंपनियां कब मुनाफे में आएंगी.
अब सुधर रहे हैं फंडामेंटल
हालांकि अपने आईपीओ प्राइस से 90 फीसदी तक गिरने के बाद अब इनके शेयरों का वैल्युएशन वाजिब हो रहा है. वहीं अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोट्र मानें तो अब इनमें से कुछ कंपनियां मजबूत ग्रोथ के रास्ते पर जाती दिख रही हैं. उनका बिजनेस स्टेबल हो रहा है और यहां से वे मुनाफा रिपोर्ट करने के लिए तैयार दिख रही हैं. इसके चलते कुछ शेयरों पर खरीदइारी की सलाह है.
शेयर | रेटिंग | ब्रोकरेज | टारगेट | रिटर्न (%) |
Paytm | Buy | ICICI सिक्योरिटीज | Rs 1055 | 50% |
Nykaa | Buy | Kotak इंस्टीट्यूशनल | Rs 210 | 67% |
Delhivery | Buy | ICICI सिक्योरिटीज | Rs 425 | 20% |
Nzazara | Buy | प्रभुदास लीलाधर | Rs 804 | 26% |
Policybazaar | Buy | JM फाइनेंशियल | Rs 980 | 62% |
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)