/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/2S4ysNwKUytk1EiUnJkm.jpg)
Nykaa का शेयर आज टूटकर रिकॉर्ड लो 975 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Nykaa Share Below IPO Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका (Nykaa) ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयरों में आज रिकॉर्ड गिरावट आई है. शेयर आज 975 रुपये के भाव पर आ गया, जो नया लो है. जबकि इसका प्राइस 1125 रुपये था. गुरूवार को यह शेयर 1049 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस साल अबतक 53 फीसदी और 1 साल में 56 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 60 फीसदी गिरावटआ चुकी है. फिलहाल शेयर में उसी तरह की मूवमेंट दिख रहा है, जैसी कुछ दिन पहले फूड डिलिवरी ऐप Zomato में दिख रहा था.
10 नवंबर को खत्म हो रहा है लॉक इन पीरियड
ऐसी आशंका है कि Nykaa में प्री आईपीओ इन्वेस्टर्स अगले महीने 10 तारीख के बाद से बड़ी बिकवाली कर सकते हैं. असल में ऐसे निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड10 नवंबर था. लिस्टिंग के कुछ दिन बाद से शेयर में जिस तरह की गिरावट आई है और शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे चल रहा है, इसे देखते हुए एंकर निवेशक लॉक इन खत्म होने के बाद इसमें बिकवाली कर सकते हैं. इसी ट्रिगर के चलते शेयर में आज गिरावट बढ़ी है. इसके पहले Zomato में भी यहीं ट्रेंड देखने को मिला था और एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन खत्म होने के पहले शेयर की कीमत रिकॉर्ड हाई की एक चौथाई रह गई थी.
SBI Cards कमजोर नतीजों के चलते 7% टूटा, Buy, Sell या Hold? शेयर में क्या करें
बेचकर पा लें छुटकारा
Swastika Investmart Ltd. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि Nykaa के शेयर ने 1220 का की सपोर्ट लेवल जबसे तोड़ा है, उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि यहां गिरावट के बाद कम भाव को देखते हुए शेयर में निवेश से बचना चाहिए. शेयर को लेकर अभी कुछ क्लेरिटी नहीं दिख रही है, इसलिए इससे अभी दूर रहें. जिनके पास पहले से शेयर हैं, उनको इसे बेचकर अपना घाटा कम कर सकते हैं. वहीं अगर आप रिस्क लेने का तैयार हैं तो 920 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें.
बाजार में शेयर ने की थी दमदार एंट्री
Nykaa ने आईपीओ में शेयर का भाव 1125 रुपये रखा था. जबकि 10 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर बाजार में बढ़त के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर शेयर करीब 96 फीसदी की तेजी के साथ 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया. उस समय कंपनी की प्रोमोटर फाल्गुनी नायर ( Falguni Nayar) भरी चर्चा में आ गई थीं और उनकी दौलत में जमकर इजाफा हुआ. शेयर ने 2574 रुपये का हाई भी बनाया. लेकिन उसके बाद से यह 60 फीसदी टूटकर आईपीओ प्राइस से नीचे 975 रुपये पर आ गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)