scorecardresearch

Nykaa का शेयर दे सकता है 53% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने लगाया दांव, चेक करें टारगेट प्राइस

जेफ़रीज़ के एनालिस्ट्स का मानना है कि नायका ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी का एक यूनिक कॉम्बिनेशन है.

जेफ़रीज़ के एनालिस्ट्स का मानना है कि नायका ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी का एक यूनिक कॉम्बिनेशन है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nykaa

ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी FSN E-Co Nykaa के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं.

Nykaa: ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी FSN E-Co Nykaa के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि कंपनी के शेयरों में आज के निचले स्तर (1502 रुपये) से 53 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है. Nykaa के शेयर इस साल अब तक 26% से अधिक लुढ़क चुके हैं और रिपोर्ट लिखे जाने के समय 1,518 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. जेफ़रीज़ के एनालिस्ट्स का मानना है कि नायका ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी का एक यूनिक कॉम्बिनेशन है. इस साल अब तक इंटरनेट शेयरों को न केवल दलाल स्ट्रीट पर बल्कि दुनिया भर में कमजोरी का सामना करना पड़ा है. हालांकि ऑनलाइन ब्यूटी स्पेस में नायका से ब्रोकरेज फर्म को काफी उ्म्मीद है.

क्या है टारगेट प्राइस

जेफ़रीज़ ने नायका के शेयरों के लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. यानी, ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के शेयरों में आज के निचले स्तर के हिसाब से लगभग 10 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. हालांकि, बुलिश सिनेरियो में इस शेयर में 2,300 रुपये तक की रैली हो सकती है. इस सिनेरियो के तहत, एनालिस्ट्स ने FY22-26E में Nykaa BPC के लिए 30% CAGR ऑर्डर ग्रोथ निर्मित किया है.

Advertisment

Paytm, Zomato, CarTrade Tech: इन पॉपुलर IPO ने कराया नुकसान, अच्छा शेयर चुनने के लिए क्या करें

नायका अपने आप में एक ब्रांड है: एनालिस्ट्स

एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि Nykaa यूनिक इसमें प्रॉफिटेबिलिटी की भरपूर संभावना है. जेफरीज ने रिपोर्ट में कहा, “हमारी समझ में यह संभवत: ग्लोबल लेवल पर स्केल के साथ एकमात्र वर्टिकल बीपीसी ई-टेलर है. यह सिर्फ एक रिटेलर नहीं है, बल्कि अपने आप में एक ब्रांड है." एनालिस्ट्स ने आगे बताया कि नायका सबसे महंगे ग्लोबल इंटरनेट/कंज्यूमर स्टॉक्स में से एक है.

IT सेक्टर में मजबूत बनी हुई है डिमांड, Infosys, HCL, TCS कर सकते हैं आउटपरफॉर्म, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

  • Nykaa स्ट्रांग यूनिट इकनॉमिक्स पर फोकस कर रहा है जो इसे दूसरों से अलग करत है. एनालिस्ट्स का कहना है, "चूंकि नायका विज्ञापन आय के साथ-साथ अपने मार्केटप्लेस ऑफरिंग (मुख्य रूप से नायका फैशन के लिए) से कमीशन भी कमाता है, कंट्रीब्यूशन मार्जिन वैकल्पिक रूप से अधिक है.”
  • कंपनी का एसेट-लाइट मॉडल भी इसके पक्ष में काम कर रहा है. Nykaa को 40 दिनों की बिक्री के मैनेजेबल वर्किंग कैपिट की आवश्यकता है, जिसका मुख्य कारण BPC बिजनेस में इसका इन्वेंट्री-बेस्ड मॉडल है. जेफरीज को उम्मीद है कि आगे भी वर्किंग कैपिटल स्थिर रहेगी. विश्लेषकों ने आगे कहा, "नायका की बैलेंस शीट के मजबूत होने की उम्मीद है."

(Article: Kshitij Bhargava)

Stock Markets Nykaa Stock Market Nse Nifty Bse Sensex