scorecardresearch

Nykaa: फाल्‍गुनी नायर ने ऐसा खेला मास्‍टर स्‍ट्रोक, शेयर में आ गई 19% तेजी, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट आज

Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट आज 11 नवंबर तय की है. लेकिन बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर थी.

Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट आज 11 नवंबर तय की है. लेकिन बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर थी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nykaa: फाल्‍गुनी नायर ने ऐसा खेला मास्‍टर स्‍ट्रोक, शेयर में आ गई 19% तेजी, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट आज

Nykaa के शेयरों में आज 19 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Nykaa Share Price Today: लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी FSN E-Commerce Ventures Limited (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 19 फीदी की तेजी के साथ 226 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 188 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने निवेशकों को 5:1 रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट आज 11 नवंबर को है. वहीं इसके लिए एक्‍स डेट 10 नवंबर को था, जब प्री इन्‍वेस्‍टर्स के लिए लॉक इन पीरियड खत्‍म हो रहा था. एक्‍स डेट के दिन विदेशी निवेशकों ने इसमें अच्‍छा खासा निवेश किया है.

एक्‍स डेट पर कंपनी में आया निवेश

Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट आज 11 नवंबर तय की है. लेकिन बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर थी. इसका मतलब है कि 10 नवंबर तक अगर आपके डीमैट अकाउंट में शेयर है तो आपको बोनस शेयर मिलेगा. इस वजह से एक्‍स डेट के दिन विदेशी निवेशकों ने इसमें निवेश किया. बीएसई पर उपलब्‍ध डाटा के अनुसार ABERDEEN STANDARD ASIA FOCUS PLC ने 173.18 रुपये के भाव पर कंपनी के 4272334 शेयर खरीदे. वहीं Norge Bank on Account of Government Petroleum Fund ने इसमें 173.35 रुपये के भाव पर 3981350 शेयर खरीदे. इसके चलते आज शेयर में जोरदार तेजी है. बता दें कि बोनस शेयर का रेश्यो 5:1 तय किया है. शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे.

Advertisment

Inox Green Energy: आज से 740 करोड़ के इश्‍यू में कमाई का मौका, क्‍या IPO पार्टी में होना चाहिए शामिल

लॉक इन खत्‍म होने के बाद भी गिरावट नहीं

कंपनी ने लॉक इन खत्‍म होने के समय ही जो बोनस शेयर का मास्‍टर स्‍ट्रोल खेला था, वह सफल साबित होता दिख रहा है. असल में शेयर धारकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे. 10 नवंबर को कंपनी के शेयर एक्‍स बोनस हो गए, बोनस शेयर डीमैट अकाउंट में कुछ दिनों बाद आएंगे. इसके चलते डीमैट अकाउंट में ट्रेडिंग के लिए ज्‍यादा शेयर नहीं बचे.

पुराने निवेशक शेयर के साथ बने रहें

IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि बोनस शेयर के एक्‍स डेट के दिन शेयर का एडजस्‍टेड भाव घटकर 170 से 180 रुपये के बीच आ गया. अभी भी यह 200 रुपये के आस पास है. वहीं यह शेयर अब छोटे निवेशकों की भी पकड़ में आएगा, जिससे वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी होगी. पिछले दिनों कंपनी ने बेहतर अर्निंग दिखाई है. इसमें शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी का अनुमान है. पुराने निवेशकों को इसमें बने रहना चाहिए. नए निवेशक कुछ और क्‍लेरिटी आने तक इंतजार कर सकते हैं. जैसे फंडामेंटल मजबूत होते जाएं, वे निवेश बढ़ा सकते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Nykaa Investments Shares Ipo Stock Market