scorecardresearch

Nykaa: ब्यूटी प्रोडक्ट पर 10 हजार से भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं लोग, नाईका पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, भारी डिस्काउंट पर खरीद लें शेयर?

Nykaa Stock Price: ब्रोकरेज हाउस ने Nykaa के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 135 रुपये है.

Nykaa Stock Price: ब्रोकरेज हाउस ने Nykaa के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 135 रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nykaa News

Nykaa Brand: एक रिसर्च के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने में बहुत से लोग एक साल में 10 हजार रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं. (file image)

Nykaa Stock Price: देहरादून की सुहानी ने अपने घर में आराम से बैठे हुूए व्यापक उपलब्धता के कारण अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की 50% से अधिक खरीदारी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. सुहानी ही नहीं आज कल देश के तमाम शहरों में ब्यूटी प्रोडक्ट की ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है. 33 से 37 साल की उम्र वर्ग के बीच यह ट्रेंड सबसे ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने इस बारे में एक रिसर्च किया है. जिसमें यह पता चला है कि​ ब्यूटी एंड पर्सनल प्रोडक्ट यानी BPC खरीदने के लिए Nykaa पसंदीदा ब्रॉन्ड में शामिल है. इस रिसर्च के आधार पर ब्रोकरेज ने आने वाले दिनों में Nykaa का बिजनेस मजबूत होने की उम्मीद जताई है और शेयर में निवेश की सलाह देते हुए हाई टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत में BPC लैंडस्केप और पिछले 3-5 सालों में इसकी ग्रोथ को समझने के लिए हमारी स्टडी में पूरे भारत के 35+ शहरों से 200+ प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें यह पता चला कि ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्च बढ़ रहा है और लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. 33-37 साल के उम्र वर्ग में उच्च खर्च योग्य आय के साथ-साथ उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों के कारण BPC पर खर्च करने का ट्रेंड सबसे अधिक देखी गई है.

Advertisment

Vishnu Prakash: शेयर ने डेब्यू करते ही निवेशकों को दिया 65% का हाई रिटर्न, क्या कर लेना चाहिए प्रॉफिट बुक?

Nykaa पसंदीदा BPC प्लेटफॉर्म

रिसर्च के अनुसार Nykaa पसंदीदा BPC प्लेटफॉर्म बना हुआ है, इसके खरीदार काफी अधिक खर्च कर रहे हैं और अधिक से अधिक कैटेगरी में लेनदेन कर रहे हैं. अमेजॉन और मिंत्रा भी पसंदीदा प्लेटफॉर्म हैं. Nykaa महिलाओं (80% प्रतिभागी) के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बना हुआ है, केवल 25 फीसदी पुरुष इस प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करते हैं.

सालाना 10 हजार रुपये से अधिक खर्च

रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि BPC का खर्च बढ़ गया है और 30 फीसदी प्रतिभागी सालाना 10 हजार रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं. स्किन केयर की पहुंच पहले के 55% से बढ़कर 80% हो गई है. बालों की देखभाल और सुगंध 50% से अधिक पैठ के साथ अन्य 2 टॉप कैटेगरी बनी हुई हैं. हायर वॉलेट शेयर के साथ-साथ ऑनलाइन पेनिट्रेशन भी बढ़ी है. ऑनलाइन पेनिट्रेशन अब 83% हो गई है, जो लगभग 3-5 साल पहले 46% थी.

दिसंबर 2023 तक निफ्टी ब्रेक करेगा 20,200 का लेवल! निवेश के लिए चुनें 10 बेस्ट लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक

शेयर में कितना मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Nykaa के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 135 रुपये है. यानी शेयर में निवेशकों को 56 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. Nykaa ने आईपीओ में शेयर का भाव 1125 रुपये रखा था. जबकि 10 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर बाजार में बढ़त के साथ 2001 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 88 फीसदी डिस्काउंट पर है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Nykaa Stock Market Investment Ipo