/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/0D5K768HF9jei85hs3Z6.jpg)
ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी FSN E-Co Nykaa के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. (image: pixabay)
ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी FSN E-Co Nykaa के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. आज Nykaa का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1750 रुपये के करीब आ गया है. 10 नवंबर को लिस्ट होने के बाद शेयर में करीब 25 फीसदी गिरावट है. असल में कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 57 फीसदी गिरकर 29 करोड़ रुपये रह गया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है, लेकिन मार्जिन बेहतर है. वहीं कंपनी का लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक पहले की तरह पॉजिटिव है. आने वाले दिनों में कंपनी की ग्रोथ के साथ शेयर में अच्छी तेजी आ सकती है. बता दें कि न्यू एज बिजनेस में Nykaa उन गिनी चुनी कंपनियों में है, जो मुनाफे में है.
टेक्निकल व्यू: आगे शेयर में क्यों आ सकती है तेजी
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि अगर अर्निंग की बात करें तो Nykaa के नतीजे ठीक दिख रहे हैं. सेल्स में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. ग्रॉस मार्जिन भी बेहतर रहा है. हालांकि मार्केटिंग एक्सपेंस ज्यादा रहने के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है. यह उन गिनी चुनी न्यू एज बिजनसे कंपनियों में है, जो मुनाफा ला रही हैं. ऐसे में हाई वैल्युएशन के बाद भी इसमें निवेश किया जा सकता है. टेक्निकली कंपनी का शेयर 1700-1600 जोन में बेस बनाने की कोशिश में है. जबकि 2000 का लेवल इसके लिए मजबूत क्रिटिकल जोन के रूप में काम कर रहा है. ऐसे में 1700-2000 का लेवल ट्रेडिंग बैंड दिख रहा है. अगर शेयर इसे क्रॉस करता है तो इसमें आगे जारेदार तेजी आ सगकती है.
लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक बेहतर
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Nykaa के शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 2420 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन मार्जिन बेहतर रहा है. मार्जिन प्रोफाइल में सुधार कंपनी के लिए पॉजिटिव है. ब्रोकरेज के अनुसार लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक पहले की तरह पॉजिटिव बरकरार है.
इश्यू प्राइस से अभी भी मजबूत
Nykaa का स्टॉक 10 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. स्टॉक की लिसिटंग एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिसिटंग वाले दिन यह 2207 रुपये पर बंद हुआ, यानी इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. अभी शेयर 1786.80 रुपये के भाव पर है, जो इश्यू प्राइस से 58.83 फीसदी ज्यादा है. हालांकि लिसिटंग के बाद इसमें कमजोरी आई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)