/financial-express-hindi/media/post_banners/JlSTwlUlxSxUCf3JJLoX.jpg)
Nykaa के शेयरों में लंबे करेक्शन के बाद से अच्छी तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में लंबे करेक्शन के बाद से अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में Nykaa का स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1393 रुपये के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 1331 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर की स्टॉक मार्केट में बीते साल 10 नवंबर को बंपर एंट्री हुई थी. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में अच्छी तेजी आई. लेकिन बाद में यह अपने रिकॉर्ड हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट गया. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर के लॉन्ग टर्म आउटलुक को बेहतर बता रहे हैं. मौजूदा करेक्शन में शेयर में एंट्री करने का सही अवसर है. आगे यह शेयर करंट प्राइस से डबल हो सकता है.
शेयर के लिए क्या बना पॉजिटिव ट्रिगर
ई कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Nykaa ने फ्रेंच ब्यूटी कंपनी L’Oreal के साथ लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई को सुलझा लिया है. इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है. यह हाल ही में लिसट हुई ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी के लिए पॉजिटिव खबर है. L’Oreal S.A. के साथ कंपनी का लंबे समय से मुकदमा चल रहा था. इसी खबर के बाद से आज शेयरों में पंख लग गए हें और लंबे कंसोलिडेशन से शेयर बाहर निकलता दिख रहा है.
रिकॉर्ड हाई से आधे पर आया भाव
Nykaa के सटॉक की शेयर बाजार में 10 नवंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस की तुलना में स्टॉक एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था.आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 1125 रुपये था. वहीं लिस्ट होने के बाद से यह 2574 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1219 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. फिलहाल शेयर मंगलवार को 1313 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं आज 1393 रुपये तक पहुंचा.
क्या शेयर में आएगी तेजी
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 2120 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का कंज्यूमर बेस मजबूत है और ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) में कंपनी की पकड़ मजबूत है. फैशन सेग्मेंट में भी कंपनी बेहतर कर रही है. BPC में तिमाही आधार पर 4 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. Nykaa का Q3FY22 में ग्रॉस मार्जिन तिमाही आधार पर 360 बेसिस प्वॉइंट सुधरकर 46.3 फीसदी रहा, जबकि Ebitda मार्जिन में 280 बेसिस का सुधार रहा और यह 6.3 फीसदी रहा. आगे सटोर एक्सपेंशन का भी प्लान है, जिसका फायदा मिलेगा.
वहीं, इसी महीने आए तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Nykaa के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 2420 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 2040 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मार्जिन बेहतर रहा है, जो कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)