scorecardresearch

Nykaa का शेयर 1 महीने में 18% दौड़ा, न्यू एज बिजनेस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 2040 रु तक जाएगा भाव

हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी की है. इससे ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट में Nykaa आगे और मजबूत हो सकती है.

हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी की है. इससे ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट में Nykaa आगे और मजबूत हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nykaa का शेयर 1 महीने में 18% दौड़ा, न्यू एज बिजनेस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 2040 रु तक जाएगा भाव

Nykaa के शेयरों में आज यानी 21 अप्रैल के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में Nykaa का शेयर 4 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1869 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 1796 रुपये पर बंद हुआ था. 1 महीने में यह शेयर 18 फीसदी मजबूत हो चुका है. असल में हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी की है. इससे ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट में Nykaa आगे और मजबूत हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी इस पार्टनरशिप को आगे के​ लिए पॉजिटिव बताया है.

Aveda X Nykaa लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप

हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ पार्टनरशिप की है. Aveda ने बेंगलुरु में पहला स्टोर खोलने के साथ Aveda X Nykaa को लॉन्च करने के लिए Nykaa के साथ यह भागीदारी की है. 2019 में भारत में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट का आकार 1,26,700 करोड़ रुपये था, जो पिछले 3 साल में 13 फीसदी की CAGR से बढ़ रहा है.

फिजिकल फुटप्रिंट बढ़ाने में मदद

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि Aveda के साथ Nykaa की यह पार्टनरशिप बेहद पॉजिटिव नजर आ रही है. इससे कंपनी को फिजिकल फुटप्रिंट बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 2040 रुपये कर दिया है. शेयर पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है.

इश्यू प्राइस से अभी भी मजबूत

Nykaa का शेयर पिछले साल 10 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. शेयर की लिस्टिंग बाजार में 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग वाले दिन यह 2207 रुपये पर बंद हुआ, यानी इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. बुधवार को शेयर 1796 रुपये पर बंद हुआ था, जो इश्यू प्राइस से करीब 60 फीसदी ज्यादा है. वहीं आज शेयर 1869 रुपये तक पहुंच गया.

मुनाफा लाने वाली न्यू एज बिजनेस कंपनी

बता दें कि Nykaa उन गिनी चुनी न्यू एज बिजनेस कंपनियों में है, जो मुनाफा ला रही हैं. ऐसे में हाई वैल्युएशन के बाद भी इसमें निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं. एसेट लाइट बिजनेस मॉडल से कंपनी को फायदा हो रहा है. कंपनी मुनाफे में भी है और इसमें ग्रोथ भी आ रही है. ऑनलाइन ब्यूटी स्पेस में Nykaa आगे और मजबूत होती दिख रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Equity Nykaa Stock Market Investment Ipo