/financial-express-hindi/media/post_banners/qwu36NznNqR1hVvzouWK.jpg)
Mutual Funds Shopping: बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से म्यूचुअल फंड भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी बनाते हैं.
Mutual Funds Stock Investment Strategy: 4 महीनों तक लगातार गिरावट देखने के बाद शेयर बाजार ने अप्रैल 2023 में बाउंसबैक किया. निफ्टी अप्रैल में मंथली बेसिस पर 4.1 फीसदी मजबूत हुआ. हालांकि पूरा महीना वोलेटाइल रहा है. अप्रैल के अंत तक CY23YTD की बात करें तो निफ्टी 50 ने ग्लोबल इंडेक्स और इमर्जिंग बाजारों की तुलना में अंडरपरफॉर्म किया है. महंगाई, जियो पॉलिटिकल टेंशन, मंदी की आंशका और ब्याज दरों में आगे भी इजाफे के डर ने निवेशकों को अलर्ट रखा है. इस बीच अर्निंग सीजन भी जारी है और कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. अर्निंग किसी भी कंपनी के लिए बेहद अहम है, जिससे उसके फाइनेंशियल मजबूती और आउटलुक का पता चलता है. कह सकते हैं इसी आधार पर शेयर में तेजी या गिरावट का रुख रह सकता है. फिलहाल म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. म्यूचुल फंड ने कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है, जबकि कुछ में बढ़ाया है. इस बारे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
लार्जकैप: टॉप 10 Buy
हिंदुस्तान जिंक
Nykaa
अडानी एंटरप्राइजेज
Zomato
इंडस टॉवर
बर्जर पेंट्स
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
सिप्ला
Siemens
संवर्द्धना मदरसन इंटरनेशनल
लार्जकैप: टॉप 10 Sell
Vedanta
Adani Total Gas
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
SRF
LIC
आयशर मोटर्स
विप्रो
JSW स्टील
हीरो मोटोकॉर्प
डॉ रेड्डीज लैब
मिडकैप: टॉप 10 Buy
स्टार हेल्थ (Star Health)
पूनावाला फिनकॉर्प
डिक्सॉन टेक्नोलॉजी
GMR एयरपोर्ट इंफ्रा
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज
डॉ लाल पैथलैब्स
पिरामल इंटरप्राइजेज
पेट्रोनेट एलएंडजी
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग
मिडकैप: टॉप 10 Sell
पतंजलि फूड्स
IRCTC
लॉरस लैब्स
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट
NMDC
बैंक आफ इंडिया
बाटा इंडिया
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल
टाटा केमिकल्स
अशोक लेलैंड
स्मालकैप: टॉप 10 Buy
PNB हाउसिंग फाइनेंस
RHI मैग्नेशिया इंडिया
मार्कसंस फार्मा
Mastek
CE इंफो सिस्टम
Eureka Forbes
CMS इंफो सिस्टम्स
मिंडा कॉरपोरेशन
Allcargo Logistics
महानगर गैस
स्मालकैप: टॉप 10 Sell
Route Mobile
Kolte-Patil Developers
ग्रेफाइट इंडिया
टाइम टेक्नोप्लास्ट
ग्लेनमार्क फार्मा
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज
Ceat Ltd.
न्यूजेन साफ्टवेयर टेक
DCM Shriram
आंध्र पेपर