/financial-express-hindi/media/post_banners/6GWiJMXJQDohM2pIPwuJ.jpg)
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders & Distillers) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Allied Blenders & Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer's Choice whisky) बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders & Distillers) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
ओएफएस के हिस्से के रूप में, बीना किशोर छाबड़िया 500 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे, जबकि रेशम छाबड़िया जीतेंद्र हेमदेव और नीशा किशोर छाबड़िया 250-250 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे. इस समय कंपनी में बीना की 52.2 फीसदी, नीशा की 19.96 फीसदी और रेशम की 24.05 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, कंपनी 200 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर यह प्लेसमेंट पूरा होता है तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. आईपीओ के ज़रिए मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
जानिए कंपनी के बारे में
- एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड भारत की तीसरी बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली कंपनी है. ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की इसका फ्लैगशिप ब्रांड है, जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांड्स में से एक है.
- 31 मार्च तक कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका समेत इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) के 10 ब्रांड शामिल हैं.
- कंपनी के कुछ प्रमुख ब्रांडों में ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की, जॉली रोजर रम और क्लास 21 वोदका शामिल हैं.
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और इक्विरस कैपिटल को कंपनी के आईपीओ को मैनेज करने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us