scorecardresearch

Stock Tips: तेल-गैस की कीमतों में तेजी का उठाएं फायदा, इन पांच शेयरों में निवेश कर कमाएं 39% मुनाफा

Oil & Gas Stocks: तेल और गैस सेक्टर की अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाए तो 39 फीसदी तक बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है.

Oil & Gas Stocks: तेल और गैस सेक्टर की अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाए तो 39 फीसदी तक बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
oil and gas price rise may benefits investors brokerage firm bullish on some stocks in this sector check target price

ब्रोकरेज फर्म ने तेल और गैस सेक्टर के ओएनजीसी और कैस्ट्रॉल समेत पांच ऐसे स्टॉक्स चुने हैं जिसमें निवेश पर 39 फीसदी तक मुनाफा कूटा जा सकता है. (Image- Pixabay)

Stock Tips: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से तेल और गैस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को इंडियन बॉस्केट का क्रूड ऑयल शुक्रवार को दस साल के रिकॉर्ड भाव 121.28 डॉलर (9481.40 रुपये) प्रति बैरल पर पहुंच गया. क्रूड की कीमतों में तेजी से एनर्जी की कीमतें भी बढ़ रही हैं. इसके चलते तेल और गैस कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक बेहतर हुआ है. ऐसे में इस सेक्टर की अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाए तो बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर के ओएनजीसी और कैस्ट्रॉल समेत पांच ऐसे स्टॉक्स चुने हैं जिसमें निवेश पर 39 फीसदी तक मुनाफा कूटा जा सकता है.

Stock Tips: 44% कमाई कराएगा यह हॉस्पिटल्स चेन स्टॉक, निवेश को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी

एक्सपर्ट्स ने सुझाए ये स्टॉक्स और टारगेट प्राइस

Advertisment

ओएनजीसी (ONGC)
स्टॉक प्राइस- 164.60 रुपये
टारगेट प्राइस- 213 रुपये
अपसाइड टारगेट- 29%

कैस्ट्रॉल (Castrol)
स्टॉक प्राइस- 104.90 रुपये
टारगेट प्राइस- 146 रुपये
अपसाइड टारगेट- 39%

गेल (GAIL)
स्टॉक प्राइस- 149.00 रुपये
टारगेट प्राइस- 205 रुपये
अपसाइड टारगेट- 38%

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited)
स्टॉक प्राइस- 300.15 रुपये
टारगेट प्राइस- 367 रुपये
अपसाइड टारगेट- 22%

महानगर गैस (Mahanagar Gas)
स्टॉक प्राइस- 765.05 रुपये
टारगेट प्राइस- 1000 रुपये
अपसाइड टारगेट- 31%
(नोट: स्टॉक प्राइस/मौजूदा भाव शुक्रवार 10 जून को बीएसई पर बंद भाव है.)

कच्चे तेल में आगे भी तेजी के हैं आसार

अगस्त फ्यूचर्स का ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को हल्का सा गिरकर 122.72 डॉलर (9593.98 रुपये) प्रति बैरल तक फिसल गया. इस हफ्ते की शुरुआत में गोल्डमैन सॉक्स ने अनुमान लगाया है कि ब्रेंट क्रूड के भाव जुलाई-सितंबर में 140 डॉलर (10944.89 रुपये) प्रति बैरल तक पहुंच सकता है और उसके बाद की दिसंबर 2022 तिमाही में यह 130 डॉलर (10163.11 रुपये) रह सकता है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लग सकती है आग, 10 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर कच्चे तेल के भाव

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Gail Ongc Oil India