scorecardresearch

कोरोना संकट में ओला की ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत, लीज रेंटल्स में दी पूरी छूट

ओला ने अपने ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत देते हुए उनके लीज रेंटल्स में पूरी छूट दे दी है.

ओला ने अपने ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत देते हुए उनके लीज रेंटल्स में पूरी छूट दे दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
कोरोना संकट में ओला की ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत, लीज रेंटल्स में दी पूरी छूट

Image for representational purposes only

ola gives big relief to driver partners waives off lease rentals in times of coronavirus ओला ने अपने ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत देते हुए उनके लीज रेंटल्स में पूरी छूट दे दी है.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इनकी संख्या 600 के पार पहुंच गई है. देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को राहत देने के लिए कदम उठा रही हैं. लॉकडाउन को देखते हुए ओला ने अपने ड्राइवर-पार्टनर्स को बड़ी राहत देते हुए उनके लीज रेंटल्स में पूरी छूट दे दी है. कंपनी ने ऐसा उन्हें आर्थिक तौर पर हो रही परेशानियों को कम करने के लिए किया है.

ड्राइवर पार्टनर्स की आर्थिक परेशानी होगी कम

Advertisment

इस पर ओला के प्रवक्‍ता ने कहा कि कंपनी अपने लीजिंग प्रोग्राम के तहत ओला की सब्सिडियरी ओला फ्‍लीट टेक्‍नोलॉजीज के स्‍वामित्‍व वाले वाहनों को चला रहे ड्राइवर पार्टनर्स को लीज रेंटल्स में पूरी तरह से छूट दे रही है. उन्होंने बताया कि वे इसे ईएमआई में बदलवा सकते हैं. उनके मुताबिक कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अस्‍थायी रूप से चल रहे लॉकडाउन की वजह से तनाव में चल रहे ड्राइवर पार्टनर्स को मुश्किल की इस घड़ी में आर्थिक बोझ कम करने का फायदा मिलेगा.

उन्होंने बताया कि ड्राइवरों और उनके जीवनसाथी के लिए कोविड-19 के फैलने के कारण आय में हो रहे नुकसान के लिए बीमा सुरक्षा जारी रहेगी. इसके अलावा कंपनी दूसरे चिकित्‍सा सहयोग को भी देशभर में सभी ड्राइवर पार्टनर्स को मुहैया कराना जारी रखेगी.

मुकेश अंबानी के Jio पर Facebook की नजर, 10% हिस्सेदारी खरीदने की पूरी तैयारी: रिपोर्ट

ड्राइवरों के लिए दीर्घकालिक लीज का भी विकल्‍प

इसके साथ कंपनी ने अपने लीजिंग प्रोग्राम के तहत ड्राइवरों को कार के लिए दीर्घकालिक लीज का विकल्‍प दिया है. इसके लिए उन्‍हें डिपॉजिट के अलावा 700 से 1,150 रुपये के बीच की दैनिक किराया राशि देनी होगी. यह रकम शहर और लीज पर ली जाने वाली कार पर निर्भर करेगी. ओला फ्‍लीट टेक्‍नोलॉजीज ने लीजिंग के समय वाहन के प्रकार के आधार पर 4,000 रुपये नॉन-रिफंडेबल शुल्क और 21,000-31,000 रुपये रिफंडेबल सिक्‍योरिटी डिपॉजिट तय किया है.

Ola Cabs