scorecardresearch

Paytm Results: पिछली तिमाही पेटीएम का 45% बढ़ गया घाटा, शेयर 56 फीसदी डिस्काउंट पर

Paytm Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications का नुकसान दिसंबर तिमाही में 45 फीसदी बढ़ गया.

Paytm Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications का नुकसान दिसंबर तिमाही में 45 फीसदी बढ़ गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
One 97 Communications Paytm Q3 loss widens in oct dec 2021 q3 currently trade at discount to ipo price

पेटीएम के भाव अभी इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर हैं.

Paytm Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications का नुकसान दिसंबर तिमाही में 45 फीसदी बढ़ गया. डिजिटल पेमेंट्स व फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म वन 97 कम्यूनिकेशंस को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 778.5 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 535.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 88 फीसदी उछलकर दिसंबर तिमाही में 1456 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का नुकसान तिमाही आधार पर भी बढ़ा है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 474 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसके शेयरों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है और इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके भाव करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर हैं.

Indigo Outlook: सात तिमाही बाद मुनाफे में आई इंडिगो में निवेश का मौका, एक्सपर्ट्स ने इस टारगेट पर दी पैसे लगाने की सलाह

Paytm: दिसंबर 2021 तिमाही रिजल्ट

Advertisment
  • वन97 कम्यूनिकेशंस को दिसंबर तिमाही में 778.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
  • ऑपरेशन से कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 1456 करोड़ रुपये पहुंच गया. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मर्चेंट्स पेमेंट्स में बढ़ोतरी और नए डिवाइस सब्सक्रिप्शंस व लोन डिस्बर्समेंट्स में तेजी के चलते तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 34 फीसदी बढ़ा है.

Paytm ने पहली बार घोषित किए रिजल्ट, सितंबर तिमाही में कंपनी को 4.37 अरब रुपये का घाटा

  • कंज्यूमर को पेटीएम की पेमेंट सर्विसेज 60 फीसदी बढ़कर 406 करोड़ रुपये और मर्चेंट्स को पेमेंट सर्विसेज सालाना आधार पर 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 586 करोड़ रुपये हो गई.
  • पेटीम की लोन बुक दिसंबर तिमाही में कई गुना बढ़ गई. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में पेटीएम ने 2181 करोड़ रुपये के 44.1 लाख लोन बांटे जबकि दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 468 करोड़ रुपये के 8.8 लाख लोन बांटे.

Metal Stocks in News: इन पांच मेटल शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में ही दिया 100% से अधिक रिटर्न

56% डिस्काउंट पर हैं Paytm के शेयर

पेटीएम के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग के दिन ही यह 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग के दिन बीएसई पर 1,564.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर. अभी इसका एक शेयर 953.25 रुपये के भाव पर मिल रहा है यानी कि अभी यह इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर है.

Stock Market Paytm Stock Markets Outlook Stocks In Focus