scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे ONGC, HDFC Bank, D-Mart, SBI समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 जुलाई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ONGC, HDFC Bank, Rallis India, D-Mart, SBI, Bandhan Bank, HCL Tech, Patanjali Foods, Tata Power, JSW Energy, Nestle, Lupin, Suzlon, Tinplate, Central Bank of India, CRISIL, Hathway Cable & Datacom, Huhtamaki India, Onward Technologies, Seacoast Shipping Services, Tarapur Transformers जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.

HDFC Bank

आज यानी 17 जुलाई के कारोबार में कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें HDFC Bank, LTIMindtree और Tata Elxsi शामिल हैं. वहीं इनके अलावा Tinplate, Central Bank of India, CRISIL, Hathway Cable & Datacom, Huhtamaki India, Onward Technologies, Seacoast Shipping Services और Tarapur Transformers के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.

ONGC

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन की नई ऊर्जा, पेट्रोरसायन और कॉरपोरेट रणनीति की अगुवाई एक नए निदेशक को सौंपी जाएगी. ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने कंपनी में नई जान फूंकने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है. कंपनी के एक कार्यालय आदेश के अनुसार, रणनीति और कॉरपोरेट मामलों के लिए एक नए निदेशक का पद बनाया जाएगा. यह निदेशक मंडल के पुनर्गठन के बाद एक नए एकीकृत उत्पादन प्रभाग के अलावा होगा.

Rallis India

कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड का कहना है कि कम आय होने के कारण अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा मामूली रूप से घटकर 63 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पहली तिमाही में कुल आय घटकर 765 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 867 करोड़ रुपये थी.

D-Mart

खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 2.46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 658.71 करोड़ रुपये रहा है. कपड़ों और अन्य घरेलू उपयोग के उत्पादों की कम बिक्री होने से उसका मार्जिन कम रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 642.89 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 18.20 फीसदी बढ़कर 11,865.44 करोड़ रुपये हो गई.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.05 फीसदी बढ़ा दी है. एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित एमसीएलआर दर 15 जुलाई से प्रभावी होगी. इस बढ़ोतरी के साथ एक साल के लिये एमसीएलआर बढ़कर 8.55 फीसदी हो गयी है, जो अबतक 8.50 फीसदी थी. ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर दर से जुड़े होते हैं.

Bandhan Bank

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18.7 फीसदी घटकर 721 करोड़ रुपये रहा. शुद्ध ब्याज आय में गिरावट के कारण बैंक का लाभ घटा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 887 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही के दौरान कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 के 4,385 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,908 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की ब्याज आय एक साल पहले जून तिमाही में 4,055 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 4,523 करोड़ रुपये हो गयी.

Hcl Technologies Hdfc Bank Bandhan Bank Ongc Stocks In Focus