/financial-express-hindi/media/post_banners/tzMvT2P20agR4HLyNHLo.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट ONGC, NMDC, NBCC (India), Bata India, LT Foods, Biocon, Prestige Estates Projects, Apollo Hospitals Enterprise, Torrent Power, GMR Airports Infrastructure, PNC Infratech, EID Parry (India) जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
ONGC
राज्य के स्वामित्व वाली ऑयल एंड एक्सप्लोरेशन कंपनी का वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 11,045 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि रेवेन्यू 38,583.3 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 35.5 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान क्रूड ऑयल प्राइस रीयलाइजेशन में 26 फीसदी ग्रोथ रही. बोर्ड के सदस्यों ने 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है.
NMDC
एनएमडीसी को दिसंबर तिमाही में 904 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. जबकि परिचालन से आने वाला रेवेन्यू दिसंबर तिमाही के दौरान 3,720 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 3.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है.
NBCC (India)
NBCC ने दिसंबर तिमाही में 69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 82 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 2,136 करोड़ रुपये रहा.
Bata India
Bata India का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 83 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 900 करोड़ रुपये रहा है. ज्बकि एबिटडा 206 करोड़ रुपये रहा. मजबूत पोर्टफोलियो विकास, लागत दक्षता में सुधार के साथ-साथ सभी टचप्वाइंट में मजबूत फुटप्रिंट विस्तार ने महंगाई के दबाव के बावजूद रेवेन्यू और मार्जिन बढ़ाने में मदद की.
LT Foods
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सऊदी अरब स्थित SALIC इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन द्वारा उपभोक्ता खाद्य कंपनी एलटी फूड्स के कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. SALIC सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि और खाद्य वस्तुओं के व्यापार के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में होल्डिंग वाली एक निवेश कंपनी है.
Biocon
बायोकॉन को दिसंबर FY23 तिमाही में 41.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 187.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल 35.3 फीसदी बढ़कर 2,941 करोड़ रुपये हो गया, जो प्रमुख सेगमेंट (जेनेरिक, बायोसिमिलर और रिसर्च सर्विसेज) में ग्रोथ के कारण हुआ.