scorecardresearch

Stocks in News: TCS, Bharat Electronics, Global Health और Bikaji Foods समेत आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रख सकते हैं नजर

आज की लिस्ट में ONGC, Paytm, Bikaji Foods International, Global Health, IIFL Wealth Management, Bharat Electronics और Tata Consultancy Services शामिल हैं.

आज की लिस्ट में ONGC, Paytm, Bikaji Foods International, Global Health, IIFL Wealth Management, Bharat Electronics और Tata Consultancy Services शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bikaji Foods, TCS, Bharat Electronics, Global Health

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 की आज कमजोर शुरुआत होने की संभावना है.

Stocks in News: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 की आज कमजोर शुरुआत होने की संभावना है. एशियाई बाजारों से नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty में 0.15 फीसदी की कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.12 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. अगर आपको आज इंट्रा डे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की लिस्ट में ONGC, Paytm, Bikaji Foods International, Global Health, IIFL Wealth Management, Bharat Electronics और Tata Consultancy Services शामिल हैं.

Stock Market Live: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 18,379 पर

ONGC

Advertisment

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 30% की गिरावट दर्ज की है. इसकी वजह विंडफॉल टैक्स है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस की कीमतों में तेजी से होने वाले लाभ के लिए विंडफॉल टैक्स लगाया है. ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 18,347.73 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 12,825.99 करोड़ रुपये रह गया. ONGC ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 6.75 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.

Paytm

पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को कहा कि फिनटेक कंपनी जल्द ही प्रॉफिट और फ्री कैश फ्लो हासिल करेगी. शर्मा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हमारी हालिया तिमाही रिपोर्ट में ऑपरेटिंग लाभ बढ़ा है और EBITDA घाटे में कमी आई है. अब हम अपनी अगले साल की जर्नी को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हम EBITDA प्रॉफिट और कैश फ्लो जनरेशन के करीब पहुंच गए हैं." कंपनी ने एक साल पहले 473.5 करोड़ रुपये से Q2FY23 में 571.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया है. हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा कम हुआ था.

Bikaji Foods International

बीकाजी फूड्स के शेयरों की लिस्टिंग आज 16 नवंबर को होगी. “बीकाजी फूड्स आईपीओ को इंस्टीट्यूशनल और साथ ही रिटेल इन्वेस्टर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. वर्तमान में यह ग्रे मार्केट में 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 10 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, कंपनी का मार्जिन घट रहा है और 95.2 का P/E वैल्युएशन महंगा लग रहा है. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, "हम निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रॉफिट बुक करने की सलाह देते हैं. अगर आप रिस्क के लिए तैयार हैं तो इस स्टॉक पर लॉन्ग टर्म के लिए बने रह सकते हैं."

Global Health

मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ की लिस्टिंग आज BSE और NSE पर होनी है. इसका इश्यू प्राइस 336 रुपये है. ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याती ने कहा, “सुस्त लिस्टिंग की उम्मीद है क्योंकि वैल्यूएशन के मामले में यह कमजोर है. स्टैंडर्ट सब्सक्रिप्शन नंबर भी कम है. इस इश्यू का बड़ा हिस्सा OFS है. वर्तमान GMP इसके इश्यू प्राइस से लगभग 6% है. यह 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. लंबी अवधि के निवेशक इसमें बने रह सकते हैं.”

Q2 result: ONGC के मुनाफे पर विंडफॉल टैक्स की मार, 30% घटकर 12,826 करोड़ हुआ

IIFL Wealth Management

कंपनी ने MAVM एन्जिल्स नेटवर्क में 91% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस साल जुलाई में, कंपनी ने MAVM एन्जिल्स नेटवर्क (MANPL) और इसके शेयरधारकों के साथ 91% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद और शेयरधारकों का समझौता किया. इसके साथ ही MANPL कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है. IIFL वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट ने खुद को 360 ONE के रूप में रीब्रांड किया है.

Bharat Electronics

नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने इंडियन डिफेंस और एक्सपोर्ट मार्केट की जरूरतों को संयुक्त रूप से पूरा करने के लिए सहयोग के लिए एक यंत्र इंडिया (YIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने हल्के हथियारों के निर्माण और विपणन में सहयोग के लिए अमेरिका स्थित प्रोफेंस एलएलसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए.

Tata Consultancy Services

TAP एयर पुर्तगाल, पुर्तगाल की फ्लैग कैरियर एयरलाइन, ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाने के लिए टीसीएस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है. कंपनी पुर्तगाल में एक एयरलाइन डिजिटल सेंटर स्थापित करेगी, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के डीप डोमेन नॉलेज वाले सलाहकार होंगे.

(Article: Harshita Tyagi)

Bharat Electronics Ongc Tcs Stocks In Focus