/financial-express-hindi/media/post_banners/kLSmMzPjjsaQO7lNogNn.jpg)
शानदार नतीजे की उम्मीद में आज ओएनजीसी के शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान दिखा.
ONGC Q1 Result: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही 2022-23 ओएनजीसी के लिए बहुत शानदार रही. सरकारी तेल खोजने और उत्पादन करने वाली दिग्गज कंपनी ओएनजीसी को अप्रैल-जून 2022 में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ. ओएनजीसी ने जून 2022 तिमाही में 15206 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था जो अब तक की किसी तिमाही में सबसे अधिक रहा. तेल और गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के चलते इसका मुनाफा बढ़ा. कंपनी ने आज रेगुलटरी फाइलिंग में ये जानकारियां दी हैं. शानदार नतीजे की उम्मीद में आज इसके शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान भी था.
LIC Q1 Result : जून तिमाही में 262 गुना बढ़ा एलआईसी का प्रॉफिट, प्रीमियम इनकम में 20.4% का इजाफा
ONGC के रिजल्ट्स की खास बातें
- जून 2022 तिमाही में ओएनजीसी का प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब साढ़े तीन बढ़कर 4334.75 करोड़ रुपये से 15205.85 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर भी इसके प्रॉफिट में अच्छी उछाल रही है. मार्च 2022 तिमाही में ओएनजीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8859.54 करोड़ रुपये था.
- रेवेन्यू की बात करें तो जून 2022 तिमाही में ओएनजीसी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23555.31 करोड़ रुपये और तिमाही आधार पर 35840.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 43078.39 करोड़ रुपये हो गया.
- जून 2022 तिमाही में इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सुधरकर सालाना आधार पर 32.01 फीसदी से 49.57 फीसदी हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट मार्जिन सुधरकर सालाना आधार पर जून 2021 तिमाही में 18.83 फीसदी से जून 2022 तिमाही में 35.93 फीसदी हो गया.
मकान के किराए पर 18% जीएसटी? सरकार ने प्रावधान पर दिया स्पष्टीकरण
नतीजे से पहले आज शेयरों में शानदार खरीदार
आज ओएनजीसी के जून 2022 तिमाही के नतीजे आने थे. उससे पहले इसके शेयरों में आज शानदार खरीदारी का रूझान दिखा. आज बीएसई पर इसके शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 139.25 रुपये के भाव पर बंद हुए. हालांकि अभी भी यह 8 मार्च 2022 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 194.60 रुपये से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर है.
SpiceJet ने शुरू की टैक्सी सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा