/financial-express-hindi/media/post_banners/Z6kqAwbzZ3KIUH8rVVeY.jpg)
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में इस साल 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. (reuters)
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में इस साल 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. वहीं यह रिकॉर्ड हाई से टूटकर आधे भाव पर आ गया है. बाजार में धमाकेदार एंट्री करने के बाद से शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शेयर लिस्टिंग वाले दिन 126 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि अभी यह 81 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. Zomato ने दिसंबर तिमाही में अपना घाटा कम जरूर किया है, लेकिन अभी बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इस गिरावट को निवेश के बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं. उनका कहना है कि चार्ट पर शेयर बेहतर दिख रहा है. शॉर्ट टर्म से मिड टर्म में अच्छी तेजी दिख रही है.
रिकॉर्ड हाई से 110 फीसदी टूटा शेयर
Zomato का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 110 फीसदी टूट चुका है. शेयर ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये का लेवल टच किया था, जो आल टाइम हाई है. अभी शेयर 80 रुपये के भाव पर आ चुका है. इस साल यानी 1 जनवरी से अबतक शेयर में 42 फीसदी गिरावट आई है. वहीं 1 महीने में यह 17 फीसदी कमजोर हुआ है. साफ है कि 23 जुलाई 2021 को बंपर लिस्टिंग के बाद से कुछ दिन शेयर में तेजी रही, लेकिन बाद में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई थी.
शेयर के लिए 100 रु का लेवल अहम
IIFL के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट देखें तो शेयर अपने सपोर्ट लेवल के आस पास बने रहने में कामयाब हुआ है. यह अभी 75 रुपये से 80 रुपये के आस पस ट्रेड कर रहा है. निवेशकों को 78 से 80 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. वहीं 74 रुपये के सटॉप लॉस के साथ पहला टारगेट 95 रुपये का रखना चाहिए. अगर शेयर आगे 100 रुपये का लेवल ब्रेक कर देता है तो बेहद शॉर्ट टर्म में यह 120 रुपये से 125 रुपये तक मजबूत हो सकता है.
उनका कहना है कि अच्छी बात है कि शेयर ने सपोर्ट लेवल नहीं तोड़ा है. यह अभी ओवरसोल्ड जोन में हैं. ऐसे में यहां से रिकवरी देखने को मिल सकती है. अचछी बात यह है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपना घाटा कम किया है और यह 68 करोड़ के आस पास ही रह गया है.
वैल्युएशन आकर्षक
ब्रोकरेज हाउस UBS ने भी Zomato के शेयर में निवेश की सलाह दी है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने हालिया करेक्शन के बाद टारगेट में बड़ी कटौती करते हुए इसे 185 रुपये से घटाकर 130 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है और इसमें यहां से एंट्री करने का सही मौका है.
ग्रोथ आउटलुक मजबूत
जोमैटो कैश रिच कंपनी है और कंपनी का कारोबार मजबूत है. कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है, उसमें प्रतियोगिता बहुत ज्यादा नहीं है. कंपनी अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रही है. कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहतर है. कंपनी के पास अपना एसेट्स कुछ भी नहीं, सिर्फ बिजनेस के लिए प्लेटफॉर्म है. भारत में आनलाइन खाना मंगाने का ट्रेंड बए़ रहा है, इसलिए बिजनेस आउटलुक भी मजबूत है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)