scorecardresearch

OYO IPO: सितंबर के बाद आ सकता है ओयो का आईपीओ, घट सकता है इश्यू साइज

OYO IPO: जानकारों के मुताबिक, मौजूदा समय में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की स्थिति है, जिसके चलते कंपनी अभी आईपीओ लॉन्च कर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

OYO IPO: जानकारों के मुताबिक, मौजूदा समय में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की स्थिति है, जिसके चलते कंपनी अभी आईपीओ लॉन्च कर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OYO plans IPO after September

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल-टेक फर्म OYO सितंबर के बाद अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है.

OYO IPO: हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल-टेक फर्म OYO सितंबर के बाद अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को पत्र लिखकर अपने आवेदन को अपडेट करने का अनुरोध किया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी अब 11 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 7-8 अरब अमेरिकी डॉलर के लोवर वैल्यूएशन पर तैयार है. इसका मतलब है कि कंपनी आईपीओ साइज को छोटा कर सकती है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे.

SIP: करोड़पति बनाने वाली 6 म्यूचुअल फंड स्कीम, 5000 रु मंथली निवेश से मिला 1.25 करोड़ तक का फंड

आईपीओ में देरी की ये है वजह

Advertisment

जानकारों के मुताबिक, कंपनी सितंबर तिमाही के बाद आईपीओ इसलिए लाना चाहती है, क्योंकि तब तक उसे फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की स्थिति है. ऐसे में कंपनी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. सेबी को लिखे एक पत्र में OYO चलाने वाली ओरावेल स्टेज़ लिमिटेड (Oravel Stays Ltd) ने 30 सितंबर, 2022, 30 सितंबर, 2021 और 30 सितंबर, 2020 को समाप्त होने वाली छह महीने की अवधि के लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को शामिल करने की अनुमति मांगी है.

Zomato: घाटा 3 गुना बढ़ने के बाद भी शेयर 19% चढ़ा, बड़ी गिरावट के बाद शुरू होगी रैली? चेक करें टारगेट

कंपनी के DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के अनुसार, OYO को FY21 में 1,744.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ के तहत, 7,000 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाने थे, वहीं 1,430 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत किए जाने की योजना थी. हालांकि, अब माना जा रहा है कि ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे. ओएफएस एक कंपनी के प्रमोटरों को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से जनता को अपने शेयर बेचने की अनुमति देता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipos Oyo Rooms Ipo