scorecardresearch

OYO करने जा रही छंटनी, 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

कंपनी भारत में अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है.

कंपनी भारत में अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
OYO करने जा रही छंटनी, 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

Image: Reuters

OYO to lay off over 1,000 people in India as part of restructuring exercise Image: Reuters

होटल कंपनी ओयो (OYO) भारत में 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. वह भारत में अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है. भारत और दक्षिण एशिया में ओयो के कर्मचारियों को भेजे आंतरिक मेल में कंपनी के संस्थापक और ग्रुप CEO रितेश अग्रवाल ने कहा है कि कुछ सहयोगियों को ओयो से बाहर एक नया करियर तलाश करने के लिए कहना आसान फैसला नहीं है.

Advertisment

हालांकि मेल में यह नहीं बताया गया है कि कितने लोगों की छंटनी की जा रही है. हालांकि, मामले से जुड़े सूत्रों ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की योजना की बात कही. साथ ही इसके पीछे की वजह जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों को रखना बताया गया है.

2020 के लिए नए रणनीतिक उद्देश्यों का हिस्सा

अग्रवाल ने कहा कि यह 2020 के लिए नए रणनीतिक उद्देश्यों का हिस्सा है. इसके तहत विभिन्न इकाइयों और परिचालन में टीमों को पुनर्गठन किया जाएगा. ओयो के रणनीतिक उद्देश्यों में लगातार ग्रोथ, ऑपरेशनल व कस्टमर एक्सीलेंस, मुनाफा और ट्रेनिंग व गवर्नेंस शामिल हैं. लिहाजा दुर्भाग्य से ओयो में कुछ भूमिकाएं बेकार हो जाएंगी क्योंकि कंपनी आगे चलकर टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सिनर्जी, बेहतर इफीशिएंसी लाएगी और प्रयासों के दोहराव को खत्म करेगी.

नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि का केस लिया वापस, 3000 करोड़ रुपये मांगे थे हर्जाना

Oyo Rooms