/financial-express-hindi/media/post_banners/efE0NHuEJpwhk9VOQQyM.jpg)
पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Paradeep Phosphates IPO GMP and Last Day Subscription: नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. 1502 करोड़ रुपये का यह आईपीओ आज आखिरी दिन 1.75 गुना सब्सक्राइब हो गया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने आज इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखाई और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 3.01 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व हिस्सा 1.37 गुना भरा है. 39-42 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका था.
Income Tax Return: आपने भी फाइल नहीं किया ITR? तो FY 2022-23 में करना होगा ज्यादा TDS का भुगतान
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है और आज भी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 3 रुपये प्रीमियम भाव यानी 45 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इस लिहाज से उम्मीद है कि यह इश्यू 45 रुपये के भाव पर यानी 7.14% के फायदे के साथ लिस्ट हो सकता है. पारादीप फॉस्फेट्स बिक्री के मामले में नॉन-यूरिया खाद और डाई-अमोनियम फॉस्फोट (DAP) बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 24 मई को हो सकता है. वहीं, लिस्टिंग 27 मई को होने की उम्मीद है.
आखिरी दिन का कैटेगरी वाइज सब्सक्रिप्शन स्टेटस
- QIB- 3.01 गुना
- NII- 0.82
- खुदरा निवेशक- 1.37 गुना
- ओवरऑल- 1.75 गुना
(सोर्स: BSE)
कंपनी के बारे में जानें
बिक्री के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-यूरिया और डीएपी बनाने वाली पारादीप फॉस्फेट्स अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री जय किसान-नवरत्न और नवरत्न के ब्रांड नाम से करती है. यह कंपनी डीएपी, एनपीके-10, एनपीके-12 , एनपी-20,जिपमाइट, फॉस्फो-जिप्सम और हाइड्रोफ्लोरोसिलिसिक एसिड समेत कई वैरायटी के खादों की बिक्री करती है. 31 मार्च तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से कंपनी के नेटवर्क में 4761 डीलर्स हैं और इसके 50 लाख से अधिक किसान ग्राहक हैं.
कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 159 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 193 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 223 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो कंपनी ने नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2021 में कंपनी ने 362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
(इनपुट-BSE)