/financial-express-hindi/media/post_banners/SAaUFN1Mvl4cWCQZeqlh.jpg)
करीब तीन साल बाद पराग मिल्क फूड्स ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. (Image- Parag Milk)
Milk Price Hike: अमूल (Amul) के बाद अब डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) ने भी आज 1 मार्च 2022 को गोवर्धन ब्रांड के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक गाय का दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं. कंपनी के फैसले के मुताबिक बढ़ी हुई लागत के चलते यह फैसला लिया गया है. इस ऐलान के बाद अब गोवर्धन गोल्ड मिल्क 48 रुपये की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा. वहीं गोवर्धन फ्रेश 46 रुपये की बजाय 48 रुपये का मिलेगा. गोवर्धन फ्रेश टोन्ड वैरायटी है.
तीन साल बाद बढ़े हैं दाम
पराम मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और चारे की लागत बढ़ने के लिए चलते यह फैसला किया है. करीब तीन साल बाद कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. पराग मिल्क फूड्स का कहना है कि डेयरी किसानों की लागत बढ़ गई है और गर्मियों में दूध की मांग बढ़ जाती है तो किसानों को दूध उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त सहारे की जरूरत है. ऐसे में कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया. कंपनी के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में बढ़ी हुई कीमतों का फायदा किसानों को दिया जाएगा. कंपनी ने ट्रेड डिस्काउंट्स और अन्य कॉस्ट्स में भी कटौती की है.
Amul का दूध भी दो रुपये महंगा
इससे पहले सोमवार को अमूल का दूध और दूध से बनने वाली चीजों के दाम बढ़ाने का ऐलान हुआ और इसकी बढ़ी हुई कीमतें आज मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं. अमूल ब्रांड नाम से दूध व दूध से बनी चीजें बेचने वाली गुजरात कॉरपोरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने सोमवार को दूध के भाव प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया था.
(Input: PTI)