scorecardresearch

Paras Defence and Space IPO: पारस डिफेंस के IPO को दूसरे दिन भी तगड़ा रेस्पॉन्स, रिटेल निवेशकों के दम पर 41 गुना सब्सक्राइब

ज्यादातर बिडिंग रिटेल निवेशकों ने की है. Paras Defence and Space Technologies के आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये है.

ज्यादातर बिडिंग रिटेल निवेशकों ने की है. Paras Defence and Space Technologies के आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये है.

author-image
FE Online
New Update
Paras Defence and Space IPO: पारस डिफेंस के IPO को दूसरे दिन भी तगड़ा रेस्पॉन्स, रिटेल निवेशकों के दम पर 41 गुना सब्सक्राइब

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक. डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सॉल्यूशन की मैन्यूफैक्चरिंग और टेस्टिंग का काम करती है.

Paras Defence and Space Technologies के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पॉन्स मिलना जारी है. सब्सक्रिप्शन खुलने के दूसरे दिन आईपीओ 41 गुना सब्सक्राइब हो गया. कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कल ( 23 September 2021) बंद हो जाएगा. ज्यादातर बिडिंग रिटेल निवेशकों ने की है. Paras Defence and Space Technologies के आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये है. टॉप एंड पर शेयर सब्सक्राइब हुए तो कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 683 करोड़ रुपये हो जाएगा.

कंपनी के आईपीओ के तहत 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि सेकेंडरी शेयर सेलिंग से 30.2 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सॉल्यूशन की मैन्यूफैक्चरिंग और टेस्टिंग का काम करती है. मार्च तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जबकि इसका रेवेन्यू 143 करोड़ रुपये था.

Advertisment

पांच एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 51.23 करोड़ रुपये

कंपनी ने अपना ऑफर साइज 97.58 लाख इक्विटी शेयरों से घटा कर 71.40 लाख इक्विटी शेयर कर दिया था. दरअसल 20 सितंबर को ही कंपनी ने पांच एंकर निवेशकों से 51.23 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली थी. आईपीओ के लिए 85 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था. यानी कि निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14875 रुपये का निवेश करना था . इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

Stock Tips: रिलायंस और टाइटन समेत इन चार स्टॉक्स में करें निवेश, अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बीच मिलेगा शानदार रिटर्न

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर को बंद होगा

आईपीओ का शेष 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.पारस डिफेंस आईपीओ से 170.77 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 140.5 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 30.2 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए हैं. प्राइस बैंड 165 से 175 रुपये का रखा गया है. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर को बंद हो जाएगा.

Sebi Ipo