/financial-express-hindi/media/post_banners/0VAN0fp9qSULHvUTPcfj.jpg)
पारस डिफेंस को रिटेल निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ( Paras Defence and Space Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. मंगलवार ( 21 सितंबर 2021) को सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ ही मिनटों में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया . दिन के आखिर में 171 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 16.57 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका था. कंपनी ने 71.40 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे लेकिन इसके एवज में इसे 11.82 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले.
पांच एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 51.23 करोड़ रुपये
कंपनी ने अपना ऑफर साइज 97.58 लाख इक्विटी शेयरों से घटा कर 71.40 लाख इक्विटी शेयर कर दिया था. दरअसल 20 सितंबर को ही कंपनी ने पांच एंकर निवेशकों से 51.23 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली थी. पहले दिन रिटेल निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से की तुलना में 31.36 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई. जबकि गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 3.77 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने आईपीओ का एक फीसदी सब्सक्राइब किया है.
आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर को बंद होगा
आईपीओ के लिए 85 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था. यानी कि निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14875 रुपये का निवेश करना था . इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है. आईपीओ का शेष 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
पारस डिफेंस आईपीओ से 170.77 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 140.5 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 30.2 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए हैं. प्राइस बैंड 165 से 175 रुपये का रखा गया है. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर को बंद हो जाएगा.एनालिस्ट्स के मुताबिक पारस डिफेंस एंड स्पेस का ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है और 30 जून 2021 को यह 305 करोड़ रुपये का था.