/financial-express-hindi/media/post_banners/rpKpEto5ycHST0pVZrxu.jpg)
रुचि सोया के बोर्ड ने कंपनी के नाम को रुचि सोया इंडस्ट्रीज से बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड किए जाने की भी मंजूरी दी है.
Ruchi Soya To Buy Patanjali Ayurved's Food Business: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) अपना फूड रिटेल कारोबार अपने ही ग्रुप की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) को बेच देगी. यह सौदा करीब 690 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी यह सौदा नॉन-फूड, ट्रेडीशनल मेडिसिन और वेलनेस बिजनेस पर फोकस करने के लिए करेगी. पतंजलि ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत रुचि सोया को खरीदा था और अब अपने खाद्य कारोबार को इसका हिस्सा बनाने वाली है. रुचि सोया ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. फाइलिंग के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट हो चुका है. बोर्ड ने कंपनी के नाम को रुचि सोया इंडस्ट्रीज से बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) किए जाने के लिए भी मंजूरी दे दी है.
India GDP Growth in FY23: S&P ने ग्रोथ अनुमान में की कटौती, महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच जंग का असर
सौदे के तहत ये होगा ट्रांसफर
पतंजलि आयुर्वेद के फूड रिटेल बिजनेस में मैन्यूफैक्चरिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग और कुछ फूड प्रोडक्ट्स की रिटेल ट्रेडिंग शामिल है. इसके हरिद्वार के पेदार्था और महाराष्ट्र के नेवासा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. रुचि सोया और पतंजलि आयुर्वेद के बीच हुए सौदे के तहत एंप्लाई, एसेट्स (पतंजलि के ब्रांड, ट्रेडमार्क, डिजाइन और कॉपीराइट को छोड़कर), करेंट एसेट्स (डेटर्स, व्हीकल्स, कैश और बैंक बैलेंस को छोड़कर), कांट्रैक्ट्स, लाइसेंसेज व पर्मिट्स, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, ग्राहकों का ट्रांसफर होगा.
रुचि सोया का मुख्य फोकस चार वर्टिकल पर
कुछ महीने पहले बाबा रामदेव ने ऐलान किया था अगले कुछ महीने में पतंजलि आयुर्वेद के सभी फूड बिजनेस रुचि सोया को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. पिछले महीने रुचि सोया ने भी इसे लेकर जानकारी दी थी. रामदेव ने कहा था कि रुचि सोया का मुख्य फोकस एडिबल ऑयल, फूड और एफएमसीजी, न्यूट्रासियूटिकल्स और ऑयल पाम प्लांटेशन पर होगा. पिछले साल पतंजलि ने अपने बिस्किट कारोबार को महज 60 करोड़ रुपये में रुचि सोया को ट्रांसफर कर दिया था.
रामदेव ने अगले पांच साल में पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया को देश की सबसे बड़ी फूड और एफएमसीजी कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है. अभी एचयूएल सबसे आगे है. पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया को कुल टर्नओवर सालाना 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक है. रुचि सोया को पतंजलि ने 2019 में 4350 करोड़ रुपये में खरीदा था और वित्त वर्ष 2021 में इसका रेवेन्यू 16400 करोड़ रुपये था.
(इनपुट: पीटीआई)