scorecardresearch

सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बनाया तेजी का रिकॉर्ड, लेकिन बाबा रामदेव के Patanjali Foods में बड़ी गिरावट, लगा 5% का लोअर सर्किट

Patanjali Foods OFS: पंतजलि फूड्स का OFS 1000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर लाया गया है. इसके जरिए प्रमोटर्स निर्धारित फ्लोर प्राइस पर 2.53 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.

Patanjali Foods OFS: पंतजलि फूड्स का OFS 1000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर लाया गया है. इसके जरिए प्रमोटर्स निर्धारित फ्लोर प्राइस पर 2.53 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Patanjali Group

Patanjali Foods: पतंजलि फूड्स के शेयरों में 13 जुलाई को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. (File Photo)

Lower Circuit in Patanjali Foods: आज 13 जुलाई के कारोबार में स्‍टॉक मार्केट अपने नए हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स ने पहली बार 66000 को लेवल पार किया तो निफ्टी भी 19550 के पार निकल गया. लेकिन आज का दिन बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों के लिए ठीक नहीं रहा. कारोबार में पतंजलि फूड्स के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई और 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. शेयर टूटकर 1166.65 रुपये के स्तर पर आ गया. असल में कंपनी द्वारा 1,000 रुपये के फ्लोर प्राइस के साथ ओएफएस (OFS) लॉन्च किए जाने के के चलते आज इसमें बिकवाली रही और खरीदार इससे दूर रहे. इस OFS के लिए बिक्री के ब्रोकर्स Jefferies India और IIFL Securities हैं.

डिस्काउंट पर लाया गया OFS

कंपनी का शेयर बुधवार को 1228.05 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. जबकि OFS को 1000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर लाया गया. इस लिहाज से यह OFS बुधवार की क्‍लोजिंग प्राइस की तुलना में 19 फीसदी डिस्काउंट पर लॉन्‍च हुआ है. इसके जरिए प्रमोटर इकाई निर्धारित फ्लोर प्राइस पर 2.53 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी.

Advertisment

कंपनी का यह ऑफर फॉर सेल 13 जुलाई को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए ओपन हुआ. वहीं, रिटेल इंवेस्टर्स के लिए यह 14 जुलाई को खुलेगा. इसका बेस साइज 25,339,640 इक्विटी शेयरों का है, जो कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 7 फीसदी के बराबर है. इसके अलावा सेलर और 72.39 लाख शेयरों की बिक्री कर सकता है जो कुल स्टेक के 2 फीसदी के बराबर है.

3258 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान

बेस ऑफर के साथ ओएफएस से बाबा रामदेव की कंपनी 3,258 करोड़ रुपये जुटाएगी. मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों के अनुपालन के लिए हिस्सेदारी की बिक्री की जा रही है.

क्‍यों लाया गया ओएफएस

जून तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.82 फीसदी थी. जिसमें पतंजलि आयुर्वेट की हिस्सेदारी 37.39 फीसदी थी. जबकि सेबी के नियम के अनुसार लिस्टेड कंनी में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग होनी चाहिए. जबकि प्रमोटर्स 75 फीसदी ही अधिकतम हिस्सेदारी रख सकते हैं. इससे पहले मार्च में तय समय सीमा के भीतर न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन नहीं करने को लेकर स्टॉक एक्सचेंज ने पतंजलि फूड्स की प्रमोटर ग्रुप इकाइयों की 29.258 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर लिया था.

Stock Market Baba Ramdev Sebi Patanjali