scorecardresearch

'कोरोनिल' से होगा कोरोना का इलाज! ​बाबा रामदेव ने लॉन्च की आयुर्वेदिक दवा, सफल उपचार का दावा

योग गुरू बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतं​जलि आयुर्वेद ने कोविड19 की आयुर्वेदिक दवा बना ली है.

योग गुरू बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतं​जलि आयुर्वेद ने कोविड19 की आयुर्वेदिक दवा बना ली है.

author-image
FE Online
New Update
We have prepared the first Ayurvedic-clinically controlled, research, evidence & trial based medicine for COVID19 Yog Guru Baba Ramdev, patanjali

We have prepared the first Ayurvedic-clinically controlled, research, evidence & trial based medicine for COVID19 Yog Guru Baba Ramdev, patanjali, coronil बाबा रामदेव ने दवाओं की 3 किट लॉन्च कीं.

योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने मंगलवार को कोविड19 (COVID19) की आयुर्वेदिक दवा को लॉन्च किया. इसे कोरोनिल टैबलेट (Coronil) नाम दिया गया है. बाबा रामदेव का कहना है कि यह कोरोना के लिए पहली आयुर्वेदिक क्लीनिकली कंट्रोल्ड, रिसर्च, प्रमाण और ट्रायल बेस्ड दवा है. हमने इस दवा की क्लीनिकल केस स्टडी और क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल किए हैं. कोरोनिल का प्रॉडक्‍शन हरिद्वार की दिव्‍य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे हैं.

Advertisment

बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं. 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया. 3 दिन में 69 फीसदी मरीज ठीक हो गए, जबकि 7 दिन में 100 फीसदी मरीज स्वस्थ हो गए. कोरोनिल को पतंजलि योगपीठ ने बनाया है. बाबा रामदेव ने 3 दवाओं की एक किट लॉन्च की. कोरोनिल के क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल्स पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS जयपुर ने मिलकर किए हैं.

We have prepared the first Ayurvedic-clinically controlled, research, evidence & trial based medicine for COVID19 Yog Guru Baba Ramdev, patanjali, coronil

7 दिन में पतंजलि स्टोर्स पर होगी उपलब्ध

इस दवा को मंगलवार से ही बाजार में उतारने का दावा किया गया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि सात दिन में ये दवा पतंजलि के स्टोर्स पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस दवा की डिलीवरी के लिए एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिस पर ऑर्डर करने के तीन दिन के अंदर दवा घर पर डिलीवर कर दी जाएगी.

Patanjali Baba Ramdev