scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Paytm, Adani Transmission, Axis Bank, HDFC Bank के स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Paytm, Adani Transmission, Axis Bank, HDFC Bank के स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Paytm, One97 Communications, Adani Transmission, Axis Bank, HDFC Bank, HDFC, Yes Bank, TVS Motor Company, UltraTech Cement, IIFL Wealth Management, Bayer CropScience, Sagar Cements, IFB Industries, Piramal Enterprises, PTC India, Patel Engineering, Heads Up Ventures जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है.

Paytm

डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म Paytm ने 810 रुपये प्रति शेयर पर 850 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की है. कंपनी ने बायबैक प्रोग्राम के लिए स्टॉक एक्सचेंज मेथड के जरिए ओपन मार्केट रूट को चुना है.

Advertisment

Paytm Share Buyback: पेटीएम 810 रु पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, 538 रु है करंट प्राइस, निवेशकों के लिए क्‍या है मायने

Adani Transmission

अडानी ट्रांसमिशन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी कूलिंग सॉल्यूशंस को इनकॉरपोरेट किया है. नई आर्म डिस्ट्रिक्‍ट कूलिंग सिस्टम व्यवसाय को आगे बढ़ाएगी.

Axis Bank

एक्सिस बैंक को 12,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड के आवंटन के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. निजी प्लेसमेंट के आधार पर 7.88 फीसदी सालाना कूपन रेट पर कुल 12,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जाएगा.

HDFC Bank, HDFC

एचडीएफसी ने कहा है कि उसे अपनी सहायक एचडीएफसी बैंक को नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के ट्रांसफर के लिए स्‍टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी मिल गई है. यह एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर की सुविधा की योजना का हिस्सा है.

Yes Bank

यस बैंक ने कहा कि निजी इक्विटी की बड़ी कंपनियों कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट ने बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है. दो निजी इक्विटी फंड मिलकर वारंट को इक्विटी में बदलने के साथ यस बैंक में लगभग 8,896 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

TVS Motor Company

TVS Motor Company तुर्की में यूरो-5 दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी की तुर्की में यूरो-5 टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की योजना है. कंपनी TVS Jupiter, TVS NTORQ रेस एडिशन, TVS रेडर और TVS Apache RTR 200 4V जैसे प्रोडक्‍ट के साथ तुर्की में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगी जो यूरो5 के अनुरूप होंगे.

Axis Bank Hdfc Bank Paytm Adani Group Stocks In Focus