scorecardresearch

Paytm ने पहली बार घोषित किए रिजल्ट, सितंबर तिमाही में कंपनी को 4.37 अरब रुपये का घाटा

कंपनी का रेवेन्यू 49.7 फीसदी बढ़ कर 1.13 अरब रुपये हो गया है. कंपनी ने कहा है कि इसका एक्सपेंस रेश्यो 8.4 फीसदी बढ़ा है . इस वजह से घाटे में तेजी आई है.

कंपनी का रेवेन्यू 49.7 फीसदी बढ़ कर 1.13 अरब रुपये हो गया है. कंपनी ने कहा है कि इसका एक्सपेंस रेश्यो 8.4 फीसदी बढ़ा है . इस वजह से घाटे में तेजी आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Paytm ने पहली बार घोषित किए रिजल्ट, सितंबर तिमाही में कंपनी को 4.37 अरब रुपये का घाटा

Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd ने अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके मुताबिक कंपनी को सितंबर तिमाही (2021-22) में 4.74 अरब रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. वहीं पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की सितंबर तिमाही में यह घाटा 4.37 अरब रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 49.7 फीसदी बढ़ कर 1.13 अरब रुपये हो गया है. कंपनी ने कहा है कि इसका एक्सपेंस रेश्यो 8.4 फीसदी बढ़ा है . इस वजह से घाटे में तेजी आई है.One 97 Communications Ltd ने लिस्ट होने के बाद पहली बार वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. लिस्टेड कंपनियों को अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने पड़ते हैं.

पेटीएम ने लॉन्च किया था देश का सबसे बड़ा आईपीओ

पेटीएम के प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने पेमेंट सर्विसेज बिजनेस का मोमेंटम बनाए रखा है. इसने आक्रामक तरीके से फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार किया है. यह कारोबार और क्लाउड सर्विस के अपने प्री-कोविड लेवल को हासिल करने की राह पर है.पेटीएम में चीन के Ant group और जापान के SoftBank का बड़ा निवेश है. कंपनी ने हाल में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था.

Advertisment

Paytm के गिरते शेयरों को संभालने की कोशिश, एंकर निवेशक BlackRock और Canada Pension ने बढ़ाई हिस्सेदारी

खराब रही थी पेटीएम की लिस्टिंग

पेटीएम की लिस्टिंग काफी खराब रही थी. लिस्टिंग के बाद ही इसका शेयर 28 फीसदी तक गिर गया था हालांकि बाद में कुछ एंकर निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद इसके शेयरों में गिरावट थमी. लेकिन अब भी यह अपने इश्यू प्राइस से 17 फीसदी नीचे है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक ब्लैकरॉक इंक ( BlackRock Inc.) और कनाडा पेंशन ( Canada Pension) ने मंगलवार और बुधवार को पेटीएम में और हिस्सेदारी खरीदी. दोनों इसके एंकर निवेशक भी हैं. दोनों की ओर से और ज्यादा हिस्सेदारी की खरीदारी के बाद गुरुवार को पेटीएम (Paytm) के शेयरों में 7 फीसदी की रैली देखी गई और यह बढ़ कर 1875 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि यह अपने इश्यू प्राइस से 2150 रुपये से अभी भी दूर है.

Financial Technologies Paytm Vijay Shekhar Sharma