/financial-express-hindi/media/post_banners/bQMHbr78CXcxBV49fyrN.jpg)
Paytm commits Rs 5 crore for teams working on COVID-related medical solutions.
देश की प्रमुख डिजिटल भुगतान एंव वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (PIBPL) ने बीमा-ब्रोकर के कारोबार का लाइसेंस हासिल किया है. पेटीएम की परिचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (OCL) ने सोमवार को बयान में बताया कि PIBPL ने भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्रधिकरण (IRDAI) से जीवन बीमा और साधारण बीमा की बिक्री का लाइसेंस हासिल किया है.
कंपनी के अनुसार, इससे PIBPL को भारतभर में लाखों ग्राहकों को बीमा पॉलिसी बेचने का मौका मिलेगा. पेटीएम ने कहा है कि PIBPL ने पहले ही भारत में 20 अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ गठबंधन किया है और अगले कुछ सप्ताहों में 30 से अधिक कंपनियों को साथ में जोड़ा जाएगा.
4 कैटेगरी में बीमा उत्पादों की करेगी पेशकश
PIBPL के जरिए कंपनी अब टूव्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के बीमा, चिकित्सा बीमा और जीवन बीमा सहित चार विभिन्न श्रेणी के बीमा उत्पादों की बिक्री करेगी. OCL तीन साल से बीमा बाजार में कॉरपोरेट एजेंसी चला रही थी. इसने बीमा ब्रोकरेज लाइसेंस हासिल करने के लिए अपना ‘कॉरपोरेट एजेंसी’ लाइसेंस हाल में वापस कर दिया था.
लिस्टेड होने के बाद भी सरकार के हाथ में रहेगा LIC का कंट्रोल: वित्त मंत्री सीतारमण