scorecardresearch

Paytm Share Buyback: पेटीएम 810 रु पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, 538 रु है करंट प्राइस, निवेशकों के लिए क्‍या है मायने

One97 Communications: पेटीएम का शेयर बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा. शेयर 13 दिसंबर 2022 को 539 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

One97 Communications: पेटीएम का शेयर बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा. शेयर 13 दिसंबर 2022 को 539 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm Share Buyback:  पेटीएम 810 रु पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, 538 रु है करंट प्राइस, निवेशकों के लिए क्‍या है मायने

Share Buyback: Paytm के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है.

Paytm Stock Price Today: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिडेट (One97 Communications) के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक की घोषणा की है. शेयर बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा. Paytm शेयर 13 दिसंबर 2022 को 539.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा.

Paytm ने कहा है अधिकतम बायबैक साइज 31 मार्च 2022 तक कुल फुली पेड इक्विटी शेयर कैपिटल और कंपनी के फ्री रिजर्व के 10 फीसदी से कम है. नतम बायबैक साइज और अधिकतम बायबैक प्राइस के आधार पर कंपनी मिनिमम 52,46,913 इक्विटी शेयरों को खरीदेगी. कंपनी ने स्‍टॉकअएक्‍सचेंज को यह जानकारी दी है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, शेयर बायबैक प्रक्रिया छह महीने की के भीतर पूरी हो जाएगी.

Advertisment

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Paytm, Adani Transmission, Axis Bank, HDFC Bank के स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

850 करोड़ के शेयर खरीदेगी कंपनी

कंपनी 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक खरीदेगी. इसमें कुल 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को वापस खरीदेगी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी को देखते हुए बायबैक शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

शेयर में आ सकती है तेजी

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Paytm पर इक्‍वल वेट की रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 695 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास कैश पोजिशन मजबूत है. सितंबर 2022 तक कंपनी के पास 9,180 करोड़ का कैश है.

आईपीओ रहा है सुपर फ्लॉप

Paytm के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए थे, उनका भारी नुकसान हो चुका है. ओवरआल आईपीओ की तुलना में निवेशकों की करीब 1 लाख करोड़ दौलत डूब चुकी है. आईपीओ के समय में Paytm का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ था. जबकि गुरूवार तक यह घटकर 35 हजार करोड़ के आस पास है.

Paytm के शेयरों में भारी गिरावट

Paytm का शेयर 18 नवंबर 2021 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये तय किया था, जबकि शेयर बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर यह 1564.15 रुपये पर बंद हुआ, यानी आईपीओ प्राइस से 27.25 फीसदी डिस्‍काउंट पर. उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट आती गई है. फिलहाल शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी टूटकर गुरूवार को 538 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 438 रुपये रिकॉर्ड लो है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Paytm