scorecardresearch

Paytm IPO: आईपीओ लाने के लिए पेटीएम को बोर्ड से मिली मंजूरी, अगले महीने सेबी के पास कर सकती है फाइलिंग

Paytm IPO: वन97 कम्यूनिकेशंस के स्वामित्व वाली Paytm के आईपीओ लांच करने के प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.

Paytm IPO: वन97 कम्यूनिकेशंस के स्वामित्व वाली Paytm के आईपीओ लांच करने के प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Online
New Update
Paytm board OKs India largest IPO firm may file Rs 22 thousand crore issue papers with SEBI next month

अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में पेटीएम आईपीओ के जरिए 22 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है.

Paytm IPO: वन97 कम्यूनिकेशंस के स्वामित्व वाली Paytm के आईपीओ लांच करने के प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. पेटीएम ने अपने कर्मियों और स्टेकहोल्डर्स को भेजे गए एक लेटर में यह जानकारी दी है कि देश के सबसे बड़े आईपीओ को लाने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसके अलावा न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी ने ड्राफ्ट एंड रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को भी अंतिम रूप दे दिया है जिसे अगले महीने जुलाई 2021 में पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास फाइल किया जा सकता है. अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में पेटीएम आईपीओ के जरिए 22 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा.

वैक्सीनेशन से स्वास्थ्य के साथ पूंजी की बढ़ेगी सेहत, इस बैंक में एफडी कराने पर मिलेगा 0.3% अधिक ब्याज

Advertisment

IPO की खबर आने के 5 दिनों में दोगुना बढ़े भाव

पेटीएम के आईपीओ आने की खबर से पहले अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर भाव 11-12 हजार रुपये प्रति शेयर के आसपास थे. आईपीओ की खबर आने के महज 5 दिनों के भीतर ही इसके भाव 21 हजार रुपये तक पहुंच गए. अनलिस्टेड शेयर प्राइसेज के आधार पर कंपनी की वैल्यू 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है. इस हिसाब से कंपनी की वैल्यूएशन बैंकिंग व फाइनेशियल सेक्टर की कई अन्य कंपनियों, मसलन इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, पीएनबी, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से अधिक हो चुकी हैं. हालांकि पेटीएम की मौजूदा वैल्यूएशन 2019 की उस वैल्यूएशन से कम है जिस पर कंपनी ने फंड जुटाया था.

अभी तक सबसे बड़ा IPO कोल इंडिया का

देश में अभी तक सबसे बड़ा IPO सरकारी कंपनी कोल इंडिया का रहा है. साल 2010 में कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, इससे पहले अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर 11 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी. पिछले साल SBI पेमेंट एंड कार्ड ने 10 हजार करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था.

Paytm