/financial-express-hindi/media/post_banners/3tehoO7IXgEpy18ciIKY.jpg)
डिजिटल पेंमेंट सर्विसेज कंपनी Paytm के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
One 97 Paytm Stock Price: आज के कारोबार में डिजिटल पेंमेंट सर्विसेज कंपनी Paytm के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 7 फीसदी की मजबूती के साथ 544 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को शेयर 508 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि अगले हफ्ते बोर्ड की होने वाली बैठक में शेयर बायबैक पर फैसला लिया ला सकता है. फिलहाल इस खबर से आज सेंटीमेंट में कुछ सुधार हुआ है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ देश में कई साल में सबसे खराब इश्यू साबित हुआ है.
आईपीओ रहा है सुपर फ्लॉप
Paytm का शेयर 18 नवंबर 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये तय किया था, जबकि शेयर बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर यह 1564.15 रुपये पर बंद हुआ, यानी आईपीओ प्राइस से 27.25 फीसदी डिस्काउंट पर. उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट आती गई है. फिलहाल शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 76 फीसदी टूटकर गुरूवार को 508 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 438 रुपये रिकॉर्ड लो है.
शेयर बायबैक का हो सकता है एलान
Paytm अपने IPO के एक साल बार शेयर बायबैक के मूड में है. कंपनी का बोर्ड 13 दिसंबर को शेयर बायबैक के ऑफर पर विचार करेगा. कंपनी के पास कैश की स्थिति को देखते हुए यह प्रस्ताव लाने का विचार है. रिपोर्ट के मुताबिक Paytm के पास 9,182 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी है. कंपनी का कहना है कि 13 दिसंबर को फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी को देखते हुए बायबैक शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
निवेशकों के 1 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
Paytm के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए थे, उनका भारी नुकसान हो चुका है. ओवरआल आईपीओ की तुलना में निवेशकों की करीब 1 लाख करोड़ दौलत डूब चुकी है. आईपीओ के समय में Paytm का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ था. जबकि गुरूवार तक यह घटकर 35 हजार करोड़ के नीचे वला गया. यानी शेयर में भारी गिरावट के साथ ही मार्केट कैप भी एक चौथाई से कम रह गया.
मुनाफे में नहीं आ पा रही है कंपनी
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications अभी भी घाटे में है. सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 472.90 करोड़ से बढ़कर 571.5 करोड़ हो गया है. रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि लोन बिजनेस बढ़ा है. Paytm ने सितंबर तिमाही में 92 लाख लोन डिस्बर्स किए. इसमें सालाना आधार पर 224 फीसदी उछाल दिखा. यह वैल्यू में 482 फीसदी बढ़कर 7,313 करोड़ रहा है.
शेयर का क्या है भविष्य
हाल की रिपोर्ट के अनुसार Paytm को लेकर ब्रोकरेज हाउस Citi का नजरिया पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने शेयर में 1055 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिजिटल पेमेंट के मामले में PayU की तुलना में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. शेयर 5x FY24E EV/कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट पर ट्रेड कर रहा है, यह वैल्युएशन वाजिब है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी हाल के रिपोर्ट में कहा है कि One 97 Communications (Paytm) ने अपने रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल में लगातार सुधार किया है. तिमाही आधार पर घाटा भी कम किया है. नेट पेमेंट मार्जिन में सुधार हुआ है, लेंडिंग बिजनेस भी बेहतर हुआ है. हालांकि कुछ जगहों पर चिंता भी दिख रही है. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस पहले की तरह 1285 रुपये बनाए रखा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)