scorecardresearch

Paytm का शेयर भाव पर कोई कंट्रोल नहीं, एजीएम में शेयरहोल्डर्स के सवालों पर सीईओ ने दिया जवाब

पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने 22वें सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी के शेयरधारकों के सवालों का जवाब दिया.

पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने 22वें सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी के शेयरधारकों के सवालों का जवाब दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
vijay shekhar sharma

Paytm की पहली प्राथमिकता प्रॉफिट बनाकर अपने शेयरधारकों में बांटना है.

पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि कंपनी का शेयरों के भाव पर कोई कंट्रोल नहीं और मैनेजमेंट हमेशा कंपनी को मुनाफा दिलाने के प्रयास में जुटा हुआ है. उन्होंने एक मीटिंग में ये जानकारी दी है. शुक्रवार को डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट फर्म वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) कंपनी का 22वां सालाना आम बैठक (AGM) थी. इस मौके पर सीईओ विजय शर्मा ने कहा कि पेटीएम का शेयरों के भाव पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है लेकिन मैनेजमेंट हमेशा कंपनी को मुनाफा दिलाने में जुटी रहती है. एमडी शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 तक कंपनी अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और इसके विस्तार के लिए मुहिम चला रही थी. मुनाफे पर वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 से जोर देना शुरू किया है.

Stock Tips: 37% रिटर्न का शानदार मौका, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी में लगाएं पैसे

Advertisment

कंपनी के सलाना मीटिंग में शामिल हुए लोगों के मुताबिक सीईओ शर्मा ने कहा कि पेटीएम ब्रांड जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही से प्रॉफिट बनाने की स्थिति में आ जाएगा. इस खास मौके पर उन्होंने बताया कि शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पर हमारा कोई दखल नहीं होता है, इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. ऐसे स्थिति में कंपनी के लाभ में होने की पहलू भी काफी अहम होती है. इसके अलावा कंपनी की बिजनेस ग्रोथ की भी भूमिका अहम होती है. इन सब के आलावा शेयर कीमत तय करने में वृहद और सूक्ष्म आर्थिक स्थिति (Macro and Microeconomic Situation), अंतरराष्ट्रीय निवेशक (International Investors) और अन्य कई फैक्टर भी जिम्मेदार होते हैं.

Banking Charges: बैंकों के ये सर्विसेज नहीं हैं मुफ्त, चेक करें चार्जेज की पूरी लिस्ट

शेयरधारकों के सवाल के जवाब में एमडी शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट यह सुनिश्चित करने में लगा है कि कंपनी तेजी से ग्रोथ करे साथ ही इस तेजी से बढ़ रहे बिजनेस के लिए तगड़ा मुनाफा भी कमाए. दरअसल शेयरधारकों के बीच पेटीएम के शेयरों के भाव आईपीओ के समय के 2,150 रुपये से बहुत नीचे गिरकर 771 रुपये पर आ जाने से एक तरह की बेचैनी देखने को मिल रही है. इस बैचेनी को दूर करने के लिए सलाना मीटिंग में शामिल हुए शेयरधारकों ने मैनेजमेंट से एक सवाल पूछा कि कंपनी के आईपीओ के दौरान जिस ऊचाई पर शेयर के भाव थे उस कीमत को दोबारा हासिल करने या उसके करीब पहुंचने के लिए कंपनी का मैनेजमेंट कौन सा कदम उठाने जा रहा है ! इस पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि भारत में नकदी प्रवाह यानी कैश फ्लो सकारात्मक (पॉजिटीव) हो जाने के बाद कंपनी विदेश में भी अपने बिजनेस का विस्तार करने पर ध्यान देगी.

Paytm Vijay Shekhar Sharma