scorecardresearch

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा, IPO प्राइस से शेयर 64% टूटने के बाद बने रहेंगे CEO?

Vijay Shekhar Sharma News: Paytm का स्टॉक अपने इश्यूश प्राइस 2150 रुपये से 64 फीसदी टूट चुका है. एक एडवाइजरी फर्म ने भी विजय शेखर शर्मा की नियुक्ति और सैलरी पर सवाल उठाए हैं.

Vijay Shekhar Sharma News: Paytm का स्टॉक अपने इश्यूश प्राइस 2150 रुपये से 64 फीसदी टूट चुका है. एक एडवाइजरी फर्म ने भी विजय शेखर शर्मा की नियुक्ति और सैलरी पर सवाल उठाए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा, IPO प्राइस से शेयर 64% टूटने के बाद बने रहेंगे CEO?

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा का आईपीओ के बाद से सबसे बड़ा टेस्ट होने जा रहा है. (File)

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma: ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा का आईपीओ के बाद से आज सबसे बड़ा टेस्‍ट होने जा रहा है. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज कंपनी की होने वाली वर्चुअल एनुअल जनरल मीटिंग में विजय शेखर शर्मा की फिर से सीईओ पद पर नियुक्ति का मुद्दा भी अहम होगा. इस मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स तय करेंगे कि वह कंपनी के सीईओ बने रहेंगे या नहीं. पिछले दिनों उनकी सैलरी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्ति पर सवाल उठाए गए थे.

एडवाइजरी फर्म ने उठाए थे सवाल

पिछले दिनों एडवाइजरी फर्म इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने विजय शेखर शर्मा के लिए प्रस्तावित वेतन यानी रिम्युनरेशन का विरोध किया है था, जो सेंसेक्स 30 में शामिल कंपनियों के किसी भी अधिकारी से ज्यादा है. फर्म ने शेयरहोल्डर्स को कंपनी के इस कदम के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है.

Advertisment

IPO 2022: Syrma SGS सब्सक्रिप्शन में साल का दूसरा सबसे सफल आईपीओ, GMP बढ़ा, क्या मजबूत होगी लिस्टिंग

IPO प्राइस से 64 फीसदी टूटा है शेयर

Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह 770 रुपये पर आ गया है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 64 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो है.

शेयर पर क्‍या है राय

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 1285 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. हाल ही में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मैनेजमेंट को इससे नुकसान होने की आशंका नहीं है. मैनेजमेंट के अनुसार, डिजिटल लोन देने के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क प्रोग्रेसिव है. गाइडलाइंस भी इस बात के अनुरूप हैं कि Paytm वर्तमान में वित्तीय सेवाओं के डिस्ट्रीब्यूशन के अपने बिजनेस को कैसे एग्जीक्यूट कर रहा है. हालांकि, इसे पोस्टपेड प्रोडक्ट्स के लिए आपरेशनल चेंजेज की जरूरत होगी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Paytm Vijay Shekhar Sharma