scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Paytm, HCL Tech, ONGC, RVNL, Adani Ports समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Stocks in News, Stocks to watch, Stocks in Focus, Buzzing Stocks, Trending Stocks, Intraday Trading, Top Buy and Sell Idea, Paytm, HCL Technologies, ONGC, RVNL, Adani Ports, MOIL, J Kumar Infraprojects, Coal India, IOC, IEX, Mahindra & Mahindra Financial Services, JSW Infra, Max Financial Services, HCC, Quess Corp जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Paytm

डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की योजना सरकारी ई-कॉमर्स मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ने की है. पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने ओएनडीसी मंच से करीब 1.18 करोड़ ग्राहकों को उसके उत्पाद तक पहुंच बनाते देखा है. 

HCL Technologies

Advertisment

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके ने जेवी में पूरी 49 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी स्टेट स्ट्रीट को 170 मिलियन डॉलर + नेट बुक वैल्यू पर बेचने के लिए अपने ज्‍वॉइंट वेंचर (जेवी) पार्टनर, स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल होल्डिंग्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. लेनदेन 2024 की दूसरी कैलेंडर तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अगले साल मई में कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे सागर में स्थित अपनी प्रमुख परियोजना से कच्चे तेल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी. यह जानकारी राज्यसभा को दी गई. एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ओएनजीसी की केजी बेसिन परियोजना, केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2,चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में आता है. परियोजना कार्यान्वयन में कई चुनौतियों और मुद्दों के कारण देरी हुई है. 

RVNL

सार्वजनिक क्षेत्र की रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने कहा कि विवेक कुमार गुप्ता को निदेशक मंडल में अंशकालिक सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. आरवीएनएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. 

Adani Ports

अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है. एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है. एपीएसईजेड ने कहा कि एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.

MOIL

मिनी-रत्न राज्य के स्वामित्व वाली मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी ने नवंबर में 1.62 लाख मीट्रिक टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन की घोषणा की है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 35 फीसदी अधिक है. FY24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में, मैंगनीज अयस्क का उत्पादन सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 10.9 लाख मीट्रिक टन हो गया.

Paytm HCL Tech Ongc Stocks in Focus Today