scorecardresearch

Paytm Q2 Results: पेटीएम का घाटा बढ़कर 571.5 करोड़, निवेशक रहें अलर्ट, IPO प्राइस से 70% नीचे आ चुका है शेयर

Paytm का स्टॉक अभी 652 रुपये पर है. यह आईपीओ प्राइस 2150 रुपये की तुलना में 70 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Paytm का स्टॉक अभी 652 रुपये पर है. यह आईपीओ प्राइस 2150 रुपये की तुलना में 70 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Paytm Q2 Results: पेटीएम का घाटा बढ़कर 571.5 करोड़, निवेशक रहें अलर्ट, IPO प्राइस से 70% नीचे आ चुका है शेयर

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सालाना आधार पर बढ़ गया है.

Paytm Earning News Updates: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सालाना आधार पर बढ़ गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 571.5 करोड़ का घाटा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 472.90 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. इसी वित्‍त वर्ष की पहली यानी जून तिमाही में Paytm का घाटा 644.4 करोड़ रहा था. यानी तिमाही आधार पर इसमें करीब 11 फीसदी की कमीआई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू बढ़ा है.

रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में Paytm का रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1086 करोड़ का रेवेन्‍यू हासिल हुआ था. वहीं, इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1679.60 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से तिमाही आधार पर भी रेवेन्‍यू 14 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि रेवेन्यू मर्चेंट सब्सक्रिप्शन और बिल भुगतान में बढ़ोतरी के चलते रेवेन्यू बढ़ा है. साथ ही लोन डिस्बर्समेंट्स भी बढ़ा है.

फाइनेंशियल सर्विसेज से आने वाला रेवेन्‍यू

Advertisment

Paytm का फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्‍य कारोबार से होने वालीवाली इनकम 293 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ हो गई है. कुल रेवेन्‍यू में अब इसकी हिस्‍सेदारी बढ़कर 18 फीसदी हो गई है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8 फीसदी थी. सितंबर तिमाही में ESOP के पहले कंपनी के EBITDA में 259 करोड़ का सुधार हुआ है.

डिस्‍बर्समेंट बढ़ा

Paytm ने सितंबर तिमाही में 92 लाख लोन डिस्‍बर्स किए. इसमें सालाना आधार पर 224 फीसदी उछाल दिखा. यह वैल्‍यू में 482 फीसदी बढ़कर 7,313 करोड़ रहा है. कॉमर्स और क्‍लाउंड सर्विसेज रेवेन्‍यू 55 फीसदी बढ़कर 377 करोड़ रहा है. ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्‍यू (GMV) 3.2 लाख करोड़ रहा है.

IPO प्राइस से 70 फीसदी नीचे है शेयर

Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार यानी 7 नवंबर को यह 652 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 70 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.

Stock Market Paytm