scorecardresearch

Paytm IPO Allotment: पेटीएम के शेयरों का अगले हफ्ते अलॉटमेंट होगा फाइनल, 18 नवंबर को लिस्टिंग पर अपनाएं ये स्ट्रेटजी

Paytm IPO Allotment: देश के अब तक के सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम के शेयरों का अलॉटमेंट अगले हफ्ते फाइनल होगा.

Paytm IPO Allotment: देश के अब तक के सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम के शेयरों का अलॉटमेंट अगले हफ्ते फाइनल होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Paytm IPO share allotment Check status via BSE Link Intime grey market premium stock listing on Nov 18

हाल में कई कंपनियों के आईपीओ के विपरीत पेटीएम के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान फीका रहा. (Image- Paytm Insta)

Paytm IPO Allotment: देश के सबसे बड़े आईपीओ को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया फीकी रही और पेटीएम का रिकॉर्ड आईपीओ इश्यू खुलने के आखिरी दिन यानी कल बुधवार को ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाया. इसके 18300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1.89 गुना बिड हासिल हुए. इसके शेयरों का अलॉटमेंट अगले हफ्ते 15 नवंबर को फाइनल होगा. दिग्गज पेमेंट ऐप पेटीएम के शेयर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं. अलॉटमेंट से पहले इसके शेयरों का प्रदर्शन प्राइमरी मार्केट में अधिक उत्साहजनक नहीं है.

ग्रे मार्केट में इसके शेयर 2080-2150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से महज 55 रुपये प्रीमियम पर हैं. जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसे लगाए हैं, वे अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद इसका स्टेटस इश्यू के लिए तय किए गए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisment

Go Fashion IPO: नए आउटलेट्स खोलने के लिए इश्यू के जरिए पैसे जुटाएगी गो फैशन, अगले हफ्ते पैसे लगाने का मिलेगा मौका

लिस्टिंग के दिन अपनाएं ये स्ट्रेटजी

एनालिस्ट्स के मुताबिक हाल में कई कंपनियों के आईपीओ के विपरीत पेटीएम के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान फीका रहा. टिप्स2ट्रेड्स के को-फाउंडर व ट्रेनर एआर रामचंद्रन के मुताबिक ऐसा महंगे वैल्यूएशन के चलते हो सकता है. फिनटेक स्पेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते भविष्य में मजबूत ग्रोथ की संभावना कमजोर दिख रही है जिसके चलते निवेशकों का रूझान फीका रहा. रामचंद्रन के मुताबिक जिन निवेशकों को इसके शेयर अलॉट होते हैं, उन्हें लिस्टिंग के दिन प्रॉफिट बुक करना चाहिए और फिर जब 15-20 फीसदी का करेक्शन हो तो इसमें निवेश पर विचार करना चाहिए.

Paytm का IPO आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दिखाया उत्साह

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. यहां पेटीएम चुनना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

Covid Vaccination: कोरोना वैक्सीन लगवा चुके ग्राहकों को ही मिले तेल, इस राज्य में फरमान पर पेट्रोल पंपों ने की ये मांग

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आईपीओ 'पेटीएम' चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

Stock Tips: शानदार कमाई कराएंगे ये दो शेयर, महज एक महीने में ही 10% से अधिक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Paytm IPO से जुड़ी टाइमलाइन

  • पेटीएम आईपीओ का अलॉटमेंट 15 नवंबर को फाइनल होगा. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसका स्टेटस लिंक इनटाइम इंडिया या बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
  • जिन्हें शेयरों का आवंटन नहीं हुआ है, उनके पैसे रिफंड या ASBA (एप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अकाउंट) से फंड को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 16 नवंबर को होगी.
  • जिन निवेशकों को इसके शेयर अलॉट होंगे, उऩके डीमैट खाते में इसे 17 नवंबर को क्रेडिट किया जाएगा.

    (आर्टिकल: सुरभि जैन)

    (स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Paytm Bse Ipo