scorecardresearch

Paytm SBI Card: एसबीआई कार्ड के साथ पेटीएम ने उतारे क्रेडिट कार्ड्स, 1 मिनट में करें आवेदन; कैशबैक के साथ मिलेंगे कई फायदे

Paytm SBI Card Launched: एसबीआई के साथ मिलकर पेटीएम नेक्स्ट जेनेरेशन क्रेडिट कार्ड लांच कर रही है.

Paytm SBI Card Launched: एसबीआई के साथ मिलकर पेटीएम नेक्स्ट जेनेरेशन क्रेडिट कार्ड लांच कर रही है.

author-image
FE Online
New Update
PAYTM LAUNCHES SBI CARD AND SBI SELECT CARD NEXT GENERATION CREDIT CARD WITH ONE TOUCH SERVICES

पेटीएम के क्रेडिट कार्ड में वन टच सर्विसेज की सुविधा मिलेगी.

Paytm SBI Card: मोबाइल पेमेंट ऐप Paytm ने SBI कार्ड के साथ मिलकर दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) और पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Paytm SBI Card Select) लॉन्च किय है. पेटीएम का कहना है कि यह यह नेक्स्ट जेनेरेशन क्रेडिट कार्ड्स हैं. इन्हें वीजा प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है. पेटीएम के ब्लॉग पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इन कार्ड्स में वन टच सर्विसेज उपलब्ध कराई गई हैं. इसका मतलब यह हुआ कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को लेकर ब्लॉक या अनब्लॉक की सुविधा, कार्ड खोने की सूरत में इसे ब्लॉक करना, डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन करना या आउटस्टैंडिंग क्रेडिट लिमिट की सुविधा महज एक क्लिक के जरिए उपलब्ध होगी.

1 मिनट में करें आवेदन, दिवाली तक डिलिवरी

इन कार्ड्स के लिए एक मिनट से कम समय में ही आवेदन किया जा सकता है. हालांकि अभी यह उपलब्ध नहीं है. यह दिवाली तक ही उपलब्ध होगा लेकिन पेटीएम ऐप पर इनका आवेदन 1 नवंबर से ही शुरू हो चुका है. पहले आवेदन करने पर उन्हें कार्ड मिलने में प्रमुखता मिलेगी.

Advertisment

कैशबैक की सुविधा

इन कार्ड्स के जरिए पेटीएम ऐप के अलावा लाखों ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलेगा. पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट के जरिए मूवी बुकिंग या ट्रैवल टिकट्स की बुकिंग पर 5 फीसदी का कैशबैक और पेटीएम एसबीआई कार्ड पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा पेटीएम मॉल से शॉपिंग पर भी इतना कैशबैक मिलेगा. एसबीआई कार्ड वैरिएंट्स के जरिए पेटीएम ऐप पर अन्य खर्चों पर 2 फीसदी का कैशबैक और अन्य जगहों से शॉपिंग पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.

Paytam SBI कार्ड सेलेक्ट के फायदे

  • सालाना फीस- 1499 रुपये
  • वेलकम बेनेफिट- 750 रुपये का कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप
        • 750 रुपये का कैशबैक
  • सालाना फीस माफी- सालाना 1 लाख रुपये के रिटेल खर्च पर सालाना फीस माफ हो जाएगी.
  • कैशबैक बेनेफिट स्ट्रक्चर आधारित खर्च- पेटीएम ऐप के जरिए सभी ट्रैवल, मूवीज और मॉल से खरीद पर 5 फीसदी कैशबैक
        • पेटीएम ऐप के जरिए अन्य खरीद पर 2 फीसदी कैशबैक
        • अन्य भुगतान पर 1 फीसदी कैशबैक
  • तेल- 1 फीसदी का सरचार्ज माफ
  • फ्रॉड इंश्योरेंस- 2 लाख का कांप्लिमेंट्री साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
  • इंडरनेशनल लांज प्रोग्राम- पहले दो साल कार्डहोल्डर मेंबरशिप पर 99 डॉलर का कांप्लिमेंट्री प्रॉयोरिटी पास
  • डोमेस्टिक लांज प्रोग्राम कांप्लिमेंट्री 4 डोमेस्टिक लांज विजिट्स (हर तिमाही में सिर्फ एक ही बार)
  • माइलस्टोन बेनेफिट्स- 4 लाख के सालाना रिटेल खर्च पर 2 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर
          • 6 लाख के सालाना रिटेल खर्च पर 4 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर

यह भी पढ़ें-घूमने फिरने के शौकीन हैं तो जरूर कराएं ट्रैवल इंश्योरेंस

Paytm SBI कार्ड के फायदे

  • सालाना फीस- 499 रुपये
  • वेलकम बेनेफिट- पहला ट्रांजैक्शन होने के बाद 750 रुपये का कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप
  • कैशबैक बेनेफिट स्ट्रक्चर आधारित खर्च- पेटीएम ऐप के जरिए सभी ट्रैवल, मूवीज और मॉल से खरीद पर 3 फीसदी कैशबैक
        • पेटीएम ऐप के जरिए अन्य खरीद पर 2 फीसदी कैशबैक
        • अन्य भुगतान पर 1 फीसदी कैशबैक
  • तेल- 1 फीसदी का सरचार्ज माफ
  • फ्रॉड इंश्योरेंस- 1 लाख का कांप्लिमेंट्री साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
  • माइलस्टोन बेनेफिट्स -1 लाख के सालाना रिटेल खर्च करने के बाद कार्ड का रिन्यूअल कराने पर कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप ई-वाउचर मिलेगा.

यह भी पढ़ें-लोन मोरेटोरियम के मामले में ब्याज माफी पर इंतजार बढ़ा

इस तरह करें आवेदन

पेटीएम ऐप के जरिए इन दोनों कार्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभी इनके लिए आवेदन पेटीएम के वर्तमान यूजर ही कर सकते हैं. हालांकि 21 वर्ष से अधिक के यूजर्स ही आवेदन कर सकते हैं.

  • अपने पेटीएम ऐप में लॉग इन करें.
  • Show More पर चुनें और Loans and Credit Card section पर क्लिक करें. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  • यूजर्स सीधे सर्च बॉक्स में ‘Credit Card’खोज सकते हैं.

यह भी पढ़ें-मारुति सुजुकी का दिवाली ऑफर, सोने का सिक्का पाने का मौका

KYC के बाद 5-7 दिन में मिल जाएगा कार्ड

केवाईसी के लिए फोटो आईडी प्रूफ कॉपी, एड्रेस प्रूफ कॉपी और पासपोर्ट साइज की फोटो लगेगी. केवाईसी डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद अगले 1-2 कारोबारी दिवस में यूजर्स को आवेदन के स्वीकृत होने या खारिज होने की सूचना मिल जाएगी. आवेदन मंजूर होने के 5-7 कारोबारी दिवस में कार्ड मिल जाएगा.

Paytm