scorecardresearch

Paytm का घाटा कम हुआ, लेंडिंग मजबूत, शेयर में भी बनी है तेजी; क्या निवेशकों को लगाना चाहिए पैसे?

Buy Paytm: Paytm का लोन डिस्‍बर्समेंट फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले 2 महीनों यानी अप्रैल और मई में डबल से ज्‍यादा होकर 9618 करोड़ रुपये रहा है.

Buy Paytm: Paytm का लोन डिस्‍बर्समेंट फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले 2 महीनों यानी अप्रैल और मई में डबल से ज्‍यादा होकर 9618 करोड़ रुपये रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Paytm Business

Paytm Stocks: पेटीएम के शेयर में इस साल अच्छी तेजी रही है और यह 1 साल के हाई की ओर मूव कर रहा है.

Paytm Lending Business: पेटीएम (Paytm) का घाटा पहले से कम हो रहा है. बिजनेस में बेहतर ग्रोथ की उम्‍मीद जताई जा रही है. ऐसे में अच्‍छे सेंटीमेंट के चलते इस साल अबतक कंपनी के शेयर में भी 36 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. इन सबके बीच Paytm का लेंडिंग डाटा एक बार फिर मजबूत देखने को मिला है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 (अप्रैल और मई) के पहले 2 महीनों में, कंपनी के जरिए कुल लोन डिस्‍बर्समेंट 9618 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल इन 2 महीनों में दर्ज किए गए लोन डिस्‍बर्समेंट 3,576 करोड़ रुपये से 169 फीसदी अधिक है. इस बारे में सोमवार को इसकी पैरेंट कंपनी One97 Communications द्वारा एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है.

कुल लोन की संख्या 85 लाख

पिछले साल की समान अवधि में 5.5 मिलियन की तुलना में इस अवधि के दौरान कुल लोन की संख्या 54 फीसदी बढ़कर 8.5 मिलियन हो गई. अकेले मई में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए ने 5502 करोड़ रुपये का कर्ज दिया. कंपनी ने कहा कि पोस्टपेड और पर्सनल लोन के डिस्ट्रिब्‍यूशन में ग्रोथ जारी है. हमने बड़े एनबीएफसी और बैंकों के साथ भागीदारी की है और हम अपने प्‍लेटफॉर्म के जरिए डिस्‍ट्रीब्‍यूट किए जाने वाले लोन की क्‍वालिटी पर लगातार फोकस कर रहे हैं. वर्तमान में हमारे पास 7 लेंडिंग पार्टनर हैं. वहीं हमारा लक्ष्य FY24 में 3 और लेंडिंग पार्टनर को शामिल करने का है.

Advertisment

Wipro Share Buyback: 445 रुपये की कीमत पर बेच देना चाहिए विप्रो के शेयर? आगे 350 रुपये तक गिर सकता है भाव

MTUs में 24 फीसदी ग्रोथ

Paytm मोबाइल एप्लिकेशन के मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTUs) में सालाना आधार पर 24 फीसदी ग्रोथ रही और यह संख्‍या 9.2 करोड़ हो गई. वहीं टोटल ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV), जो प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुल बिक्री को दिखाता है, में FY24 के पहले 2 महीनों में 35 फीसदी की ग्रोथ रही और यह 2.65 ट्रिलियन रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में यह 1.96 लाख करोड़ रुपये था.

Dividend Stocks May: ये हैं टॉप डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, मुश्किल दौर में मिलती है सुरक्षा, महंगाई को देते हैं मात

पेमेंट वॉल्‍यूम पर फोकस

कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों से हमारा ध्यान पेमेंट वॉल्‍यूम पर बना हुआ है, जो हमारे लिए मुनाफा जेनरेट करता है. कंपनी ने मई में अपने पेमेंट डिवाइस के लिए पेमेंट करने वाले 400000 नए व्यापारियों को जोड़ा. ऐसे व्यापारियों की कुल संख्या 75 लाख हो गई है. FY23 की अंतिम तिमाही में, कंपनी ने लोन डिस्‍बर्समेंट में 253 फीसदी ग्रोथ दर्ज की थी और यह वैल्‍यू में 12,554 करोड़ रुपये रहा. जबकि लोन की कुल संख्‍या 82 फीसदी बढ़कर 11.9 मिलियन हो गई.

Paytm के शेयर पर क्‍या है सलाह

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार का Paytm के लिए 4QFY23 हेल्‍दी रही है. GMV में मोमेंटम बना हुआ है, जबकि डिस्‍बर्समेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. ओवरआल रेवेन्‍यू में भी बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है. ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार हुआ है. एडजस्‍टेड EBITDA सुधरकर 5% (एक्‍स UPI इंसेटिव) हो गया है. कॉन्ट्रिब्‍यूशन मार्जिन और ऑपरेटिंग लीवरेज में लगातार सुधार से कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी FY25 तक EBITDA ब्रेक-इवेन हासिल कर लेगी. ब्रोकरेज हाउस ने 900 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में Paytm के शेयर में ‘overweight’ रेटिंग दी है और 950 रुपये का टारगेट दिया है.

घट रहा है कंपनी का घाटा

Paytm का घाटा तीसरी तिमाही के 390 करोड़ की तुलना में घटकर 170 करोड़ रह गया है. कुल रेवेन्‍यू 52% YoY बढ़कर 2330 करोड़ रहा है. UPI इंसेंटिव 133 करोड़ रहा है. इस आधार पर रेवेन्‍यू 43% YoY बढ़ा है. FY23 में कुल रेवेन्‍यू 61% YoY बढ़कर 7990 करोड़ रहा है. पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज से आने वाला रेवेन्‍यू 59% YoY बढ़कर 1920 करोड़ रहा है. कॉमर्स और क्‍लाउंड सर्विसेज से रेवेन्‍यू 23% YoY बढ़कर 390 करोड़ रहा है. GMV 40% YoY बढ़कर 3.6 लाख करोड़ रहा. लोन डिस्‍बर्समेंट 253% YoY बढ़कर 12550 करोड़ रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Paytm Personal Loan Interest Rates Loans Home Loan