/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/sEwRn3rwALguthaYbjN1.jpeg)
डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Paytm Loan Business: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत FY23 की तीसरी तिमाही के पहले 2 महीनों यानी अक्टूबर और नवंबर में 6.8 मिलियन लोन डिस्ट्रीब्यूट किए हैं. इसमें सालाना आधार पर 150 फीसदी ग्रोथ रही है. वैल्यू में बात करें तो 2 महीनों में कंपनी ने 6,292 करोड़ रुपये के लोन बांटे और इसमें सालाना आधार पर 374 फीसदी ग्रोथ रही है. कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
एनुअल रन रेट 39000 करोड़
मंथली बेसिस पर लोन डिस्बर्सल की वैल्यू 3,056 करोड़ से बढ़कर 3,236 करोड़ हो गई है. जबकि लोन डिस्बर्स के नंबर समान रहे हैं. लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए कंपनी का एनुअल रन रेट 39000 करोड़ (4.8 अरब डॉलर) हो गया है. Paytm की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार में शेयर 554 रुपये तक मजबूत हुआ, फिर 537 रुपये के भाव पर आ गया. शुक्रवार को यह 544 रुपये पर बंद हुआ था.
Paytm के शेयर बायबैक योजना पर फंसेगा पेंच? IPO से मिली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकती कंपनी
सितंबर तिमाही में कैसा था प्रदर्शन
बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी द्वारा लोन डिस्बर्सल की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख थी, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी. यानी सालाना आधार पर इसमें 224 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. सितंबर तिमाही पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की वैल्यू 7,313 करोड़ रुपये थी, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में 6 गुना या 482 फीसदी ज्यादा है.
GMV में 37 फीसदी का उछाल
सालाना आधार पर GMV में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौजूदा तिमाही में GMV नवंबर 2022 के अंत तक यानी 2 महीनों में सालाना आधार पर बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रहा. फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों से उसका ध्यान पेमेंट वॉल्यूम पर बना हुआ है जो या तो नेट पेमेंट मार्जिन के माध्यम से या डायरेक्ट अपसेल पोटेंशियल से उनके लिए प्रॉफिटेबिलिटीजेनरेट करता है. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, हम एक महत्वपूर्ण ग्रोथ रनवे देख रहे हैं, जबकि हम बुक की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ काम करना जारी रख रहे हैं.
MTU 84 मिलियन
सब्सक्रिप्शन (पेमेंट डिवाइसेस के लिए) पेमेंट करने वाले व्यापारियों के साथ पेटीएम के ऑफलाइन पेमेंट 5.5 मिलियन से अधिक हो गए हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक, अक्टूबर और नवंबर के लिए पेटीएम सुपर-ऐप पर कंज्यूमर्स एंगेजमेंट 84 मिलियन एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) के साथ हाइएस्ट लेवल पर है, जो सालाना आधार पर 33 फीसदी ज्यादा है.
शेयर बायबैक को लेकर चर्चा
बता दें कि पेटीएम अपने प्रपोज्ड शेयर बायबैक को लेकर सुर्खियों में है. इस योजना पर चर्चा करने के लिए कंपनी का बोर्ड 13 दिसंबर को बैठक करेगा. हालांकि सोर्स क कहना है कि शेयर बायबैक के लिए कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. इसे अपने पास मौजूद कैश का इस्तेमाल करना होगा.