scorecardresearch

Paytm Mall का पूरा डेटाबेस हुआ हैक! रिपोर्ट में दावा- अंदर के आदमी के कारण हुई सेंधमारी, फिरौती की डिमांड

जॉन विक नाम से परिचालन करने वाला एक साइबरक्राइम ग्रुप पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस की अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस हासिल करने में सफल हो गया है.

जॉन विक नाम से परिचालन करने वाला एक साइबरक्राइम ग्रुप पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस की अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस हासिल करने में सफल हो गया है.

author-image
FE Online
New Update
Paytm Mall का पूरा डेटाबेस हुआ हैक! रिपोर्ट में दावा- अंदर के आदमी के कारण हुई सेंधमारी, फिरौती की डिमांड

Paytm Mall entire database has suffered a massive data breach हैकर ग्रुप का यह भी कहना है कि उन्हें पेटीएम मॉल से यह फिरौती मिल रही है.

पेटीएम मॉल (Paytm Mall) के डेटा में सेंध लगी है. अमेरिका के साइबर रिस्क इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Cyble ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जॉन विक नाम से परिचालन करने वाला एक साइबरक्राइम ग्रुप पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस की अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस हासिल करने में सफल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, Cyble का कहना है कि हैकर ग्रुप ने फिरौती के रूप में 10 Ethereum (क्रिप्टोकरंसी) मांगे हैं, जो लगभग 4000 डॉलर और इंडियन करेंसी में तकरीबन 3 लाख रुपये बैठते है.

Advertisment

हैकर ग्रुप का यह भी कहना है कि उन्हें पेटीएम मॉल से यह फिरौती मिल रही है. Cyble को सूत्रों से मिले मैसेजेस में यह भी कहा गया है कि हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि यह हैकिंग पेटीएम मॉल के किसी अंदर के आदमी के कारण हुई है. Financial Express Online स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट को वेरिफाई नहीं कर सका है.

Paytm Mall के प्रवक्ता ने डेटा में इस कथित सेंधमारी को लेकर प्रतिक्रिया में आश्वस्त किया है कि यूजर और कंपनी डेटा सुरक्षित हैं. कंपनी की डेटा सिक्योरिटी मजबूत है. कंपनी ने संभावित हैक और डेटा सेंधमारी के दावों की जांच की है और अभी त क सुरक्षा में कोई कमी नहीं मिली है. आगे कहा कि पेटीएम मॉल बग बाउंटी प्रोग्राम चलाता है, जहां किसी भी तरह के सुरक्षा जोखिमों को खुलासा करने वाले को रिवॉर्ड मिलता है. हम सिक्योरिटी रिसर्च कम्युनिटी के साथ बड़े पैमाने पर काम करते हैं और सु​रक्षा से जुड़ी किसी भी खामी को सु​रक्षित ढंग से दूर करते हैं.

भारत के रिटेल कारोबार पर अब रिलायंस का राज! फ्यूचर ग्रुप के साथ डील के बाद क्या बदलेगा

डेटा चोरी की पहले भी आ चुकी हैं रिपोर्ट

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पेटीएम में डेटा चोरी की खबरें सामने आई हैं. 2018 में भी ऐसी खबर आई थी कि पेटीएम की इंप्लॉई सोनिया धवन ने कथित रूप से फाउंडर विजय शेखर शर्मा का प्राइवेट डेटा चुराया और 10 करोड़ रुपये की फिरोती लेने की कोशिश की. हालांकि बाद में मार्च में ऐसा कहा गया कि उन्होंने कंपनी ज्वॉइन कर ली.

नया नहीं है यह हैकर ग्रुप

Cyble के मुताबिक, हैकर ग्रुप कुछ अन्य नामों से भी परिचालन कर चुका है जैसे साउथ कोरिश और HCKINDIA. इस ग्रुप की टैक्टिक्स में से एक है कि वह कंपनियों या विक्टिम्स को बग्स फिक्स करने में मदद की पेशकश करता है. इससे पहले यह ग्रुप Zee5, SquareYards, Stashfin, Sumo Payroll, Square Capital, i2ifunding, e27 आदि को भी अपना शिकार बना चुका है.

Story By: Sandeep Soni

Paytm