scorecardresearch

Paytm अब दुनिया को बेचेगा 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट, इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री के साथ किया ये बड़ा एलान

कंपनी ने परिचालन के दो सालों के अंदर 500 करोड़ रुपये की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) का लक्ष्य रखा है.

कंपनी ने परिचालन के दो सालों के अंदर 500 करोड़ रुपये की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) का लक्ष्य रखा है.

author-image
FE Online
New Update
Paytm अब दुनिया को बेचेगा 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट, इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री के साथ किया ये बड़ा एलान

paytm mall to export made in india products into global market announces big entry targets कंपनी ने परिचालन के दो सालों के अंदर 500 करोड़ रुपये की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) का लक्ष्य रखा है.

पेटीएम की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल (Paytm Mall) अब दुनिया में 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट्स बेचेगी. कंपनी ने एक्सपोर्ट सेक्टर में कदम रखते हुए भारत में बने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट के लिए सबसे बड़ा ट्रेडिंग हाउस बनने का लक्ष्य रखा है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने परिचालन के दो सालों के अंदर 500 करोड़ रुपये की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) का लक्ष्य रखा है.

Advertisment

पेटीएम मॉल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजीव मिश्रा ने बयान में कहा कि उन्होंने निर्यात में प्रवेश भारतीय प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के बाजारों में पहुंचाने के उद्देश्य के साथ कदम रखा है.

कंपनी डेवलप कर रही नेटवर्क

मिश्रा ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश दुनिया भर के ग्राहकों के लिए मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को खरीदने का सबसे बड़ा गेटवे बनने की है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास आपूर्तिकर्ताओं का बेहतरीन नेटवर्क मौजूद है और वे इसे पूरी दुनिया में विकसित कर रहे हैं. वैश्विक बाजारों में भारत के प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए पेटीएम मॉल कई बड़े पार्टनर के साथ बातचीत कर रही है जिसमें Mawarid Distribution, Mayar Foods आदि शामिल हैं.

कंपनी ने दक्षिण-पूर्व एशिया, मिडिल ईस्ट, कनाडा, अमेरिका और अफ्रीका में भारतीय प्रोडक्ट्स के लिए बाजार का विस्तार किया है. इससे भारतीय विक्रेताओं के लिए कारोबार के अवसर बढ़े हैं और उनका विस्तार हुआ है. इसके अलावा कंपनी इस नए सेक्टर में अपने वर्तमान में मौजूद मर्चेंट पार्टनर के स्किल को बढ़ा रही है.

1 दिन, 1 साल या 5 साल: डेट फंड में जैसी जरूरत वैसा करें निवेश, ये हैं टॉप रिटर्न वाली स्कीम

कंपनी का उद्देश्य ज्यादा अवसरों का लाभ लेना

अपने परिचालन के दो साल के अंदर 500 करोड़ रुपये GMV के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पेटीएम मॉल इन सेंटर्स में अपनी टीम को स्थापित कर रहा है. इसका उद्देश्य ज्यादा अवसरों का फायदा उठाना और अपने व्यापार को ज्यादा बेहतर तरीके से चलाना है.

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला पेटीएम मॉल भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में अपने अनोखे ऑफलाइन टू ऑनलाइन (O2O) मॉडल के साथ नये तरीके से काम करा रहा है. कंपनी के पास मेड इन प्रोडक्ट्स के मामले में भारत में सबसे ज्यादा वर्ग हैं जिसमें चावल, मसाले, चाय, सूखे मेवे, बाजरा, जरूरी तेल, quinoa, moringa, ऑगेनिक फूड, फ्रोजन फूड, ताजा फल और सब्जियां, पल्प और पेस्ट शामिल हैं.

Paytm