/financial-express-hindi/media/post_banners/A0j4iOoPHP1yCrfBXczk.jpeg)
Paytm Financial: कंपनी के रेवेन्यू में जहां मजबूत ग्रोथ रही है, वहीं घाटा भी सालाना आधार पर कम हुआ है. (Reuters)
One 97 Communications Stock Price: सितंबर तिमाही के लिए नतीजों के पहले PayTM की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 932 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि यह शेयर साल 2023 में अबतक करीब 80 फीसदी मजबूत हुआ है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में पॉजिटिव रिजल्ट दिया है. कंपनी के रेवेन्यू में जहां मजबूत ग्रोथ रही है, वहीं घाटा भी सालाना आधार पर कम हुआ है. शेयर में भले ही गिरावट है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस पर दांव लगा रहे हैं. शेयर के लिए 1400 रुपये तक का टारगेट भी दिया है.
ब्रोकरेज हाउस के क्या हैं टारगेट
दोलत एनालिसिस एंड रिसर्च थीम्स ने PayTM के शेयर में 1400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी ह, जो शुक्रवार के बंद भाव 988 रुपये से 42 फीसदी अधिक है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PayTM केशेयर में 1160 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस से करीब 17 फीसदी अधिक है.
ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल ने PayTM के शेयर में 1325 रुपये का टारगेट रखा है और BUY रटिंग दी है. करंट प्राइस 988 रुपये के लिहाज से यह 34 फीसदी अधिक है.
ब्रारेकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने PayTM के शेयर में ADD रेटिंग दी है और 1100 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 988 रुपये के लिहाज से 11 फीसदी अधिक है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने PayTM के शेयर खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1300 रुपये का सेट किया है. करंट प्राइस 988 रुपये के लिहाज से यह 32 फीसदी अधिक है.
ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय
अलग अलग ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ग्राहक बेस बड़ा (MTUs of 95mn+) है और कंपनी के पास मजबूत टेक प्लेटफॉर्म है. ऐसे में यह अगले दशक तक रेवेन्यू में 8 गुना कंपाउंडिंग की ग्रोथ दिखा सकती है. वहीं FY25E के शेरूआत से ही कंपनी के मुनाफे में आने की उम्मीद है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है, जो लंबी अवधि तक ग्रोथ करने वाला है.
ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm ने सितंबर तिमाही में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया है. GMV में स्स्टेनेबल मोमेंटम बना हुआ है और डिस्बर्समेंट ग्रोथ मजबूत है. जिसके चलते रेवेन्यू में हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है और आगे भी रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. स्थिर पेमेंट मार्जिन और फाइनेंशियल बिजनेस के बढ़ते मिक्स ने कांट्रिब्यूशन मार्जिन को 57% तक बढ़ा दिया है. एडजस्टेड EBITDA हमारे अनुमान से थोड़ा कम था, लेकिन हमारा अनुमान है कि कंपनी FY25 तक EBITDA ब्रेकईवन हासिल कर लेगी. हमारा मानना है कि कांट्रिब्यूशन मार्जिन और आपरेटिंग लीवरेजेज में लगातार सुधार से आपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी में ग्रोथ जारी रहेगी.
Paytm: इश्यू प्राइस से अभी भी 56% नीचे
साल 2021 का सबसे चर्चित IPO होने के बाद भी Paytm के स्टॉक ने लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया था. कंपनी का स्टॉक अभी 935 रुपये के आस पास है जो इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में करीब 56 फीसदी कम है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)